BJP Sankalp Patra Delhi Assembly election 2025: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) के लिए संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी किया है। पार्टी ने सरकार बनने दिल्लीवासियों के लिए कई बड़े वादे किए हैं।

शुक्रवार को बीजेपी ने दिल्ली चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र (Delhi BJP Sankalp Patra) जारी किया। जिसमें कई बड़े वादें किए गए हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की है। महिला समृद्धि के तहत यह राशि दी जाएगी। सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में इसे पारित करने की बात कही गई है। LPG सब्सिडी 500 रुपये दी जाएगी। होली दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में BJP का खत्म होगा 27 साल का वनवास! मोदी सरकार ने विधानसभा चुनाव के बीच खेला मास्टर स्ट्रोक, आठवें वेतन आयोग के दांव से इन सीटों पर पड़ेगा असर?

वरिष्ठ नागिरकों को तीन हजार रुपए पेंशन, 5 लाख तक का हेल्थ कवर देने का ऐलान किया है। दिल्ली में अटल कैंटीन योजना शुरू की जाएगी। झुग्गियों में पांच रुपये में भोजन की योजना शुरू की जाएगी। जहां पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा। मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी। गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये देने का वादा भी किया गया है। साथ ही गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट देने का भी ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election 2025: LJP ने देवली सीट पर प्रत्याशी का किया ऐलान, चिराग पासवान ने बीजेपी नेता को दिया टिकट

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि हमें संकल्प से सिद्धि की ओर जाना हैं। दिल्ली को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए, उन बिंदुओं पर आज हम चर्चा करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ‘मेनिफेस्टो पहले भी आते थे, लेकिन आप भी भूल जाते थे और राजनीतिक पार्टियां भी भूल जाती थी कि उन्होंने क्या कहा था, लेकिन ये राजनीतिक संस्कृति का परिवर्तन है कि आज मेनिफेस्टो ‘संकल्प पत्र’’’ में परिवर्तित हो गया है। संकल्प से सिद्धि की ओर जाने का मंत्र भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है।’ आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी मतगणना की जाएगी।