आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने अवसरवाद और अधिनायकवाद का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री की सोच एक है; उन्होंने कहा कि AAP ‘आपदा’ है तो भाजपा ‘विपदा’ है, और दोनों के गठजोड़ से दिल्ली बर्बाद हो रही है. उन्होंने चुनाव के बाद ‘AAP’ का साथ देने की संभावना का भी जवाब दिया.
AAP Campaign Song: दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने लॉन्च किया अपना कैम्पेन सॉन्ग- ‘फिर लाएंगे केजरीवाल…’
निजामुद्दीन ने कांग्रेस पर भाजपा की मदद करने के आपके आरोपों को हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि उनका दल चुनाव जीतने के लिए लड़ रहा है और 11 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की उम्मीद करता है. कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने पिछले दिनों कहा कि बीते साल लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना कांग्रेस की भूल थी, उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति (केजरीवाल) जनता से झूठ बोले, उसके साथ कभी भी, किसी भी पद पर रहना गलती ही मानी जाएगी.
कांग्रेस नेता निजामुद्दीन ने भाजपा की मदद करने के आपके आरोपों पर कहा, ‘हिंदुस्तान का बच्चा-बच्चा कह सकता है कि भाजपा से राहुल गांधी जी, मल्लिकार्जुन खरगे जी और हमारा एक-एक पदाधिकारी लड़ता है.अगर कोई कहे कि कांग्रेस, भाजपा की मदद कर रही है तो वो हास्यास्पद बात है. ‘आज की तारीख में मोदी जी से राहुल गांधी जी ही टक्कर लेते दिखते हैं,’ उन्होंने दावा किया. उनका कहना था, ‘गठबंधन के लिए वक्त का तकाजा भी होता है. लोकसभा चुनाव के समय बड़ा मकसद था. देश की जनता मोदी जी और भाजपा से 10 वर्षों से त्रस्त है. उस वक्त बड़े मकसद के कारण छोटे मकसद को दूर रखा गया.’
Delhi Election की घोषणा से पहले राजनीति पारा हाई, BJP का आरोप-चुनाव अफसरों को धमका रहे AAP नेता
उन्होने यह भी कहा कि आप और भाजपा दोनों को कांग्रेस का डर सता रहा है, इसलिए वे उसे चुनाव से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं, और कहा, ‘जो पार्टी अपने वादों पर कायम नहीं रहे, जो जनता से किए वादों को पूरा नहीं करे, उसे चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं है. केजरीवाल जी ने दिल्ली और पंजाब के लोगों से झूठ बोला…जो व्यक्ति जनता से इतना झूठ बोलने वाला व्यक्ति कभी भी किसी भी स्थान पर रहना गलत ही मानेगा.
जब पूछा गया कि क्या कांग्रेस फिर से केजरीवाल की पार्टी को समर्थन देगी अगर चुनाव के बाद गठबंधन की स्थिति बन जाएगी. उन्होंने कहा, ‘अभी काल्पनिक बात करना उचित नहीं रहेगा, लेकिन हम यहां चुनाव जीतने के लिए लड़ रहे हैं. हमें उम्मीद है कि हम अकेले अगली सरकार बनाएंगे,’ उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता दोनों प्रधानमंत्री मोदी और आप नेता केजरीवाल के ‘झूठ-फरेब’ को समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि मोदी सेंट्रल विस्टा पर काम कर रहे थे, जबकि केजरीवाल मुख्यमंत्री आवास या “शीशमहल” बना रहे थे, जबकि लोग कोविड से परेशान थे.
निजामुद्दीन ने कहा, ‘अब स्पष्ट है कि केजरीवाल और मोदी जी की सोच एक है. केजरीवाल ने शुरू में बयान दिया था कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी और दिल्ली में केजरीवाल चाहिए. फिर धीरे-धीरे अपनी कार बदली, मफलर हटाया, बड़े मकान में चले गए.’ कांग्रेस के एक नेता ने दावा किया कि केजरीवाल अब एक खास आदमी के नेता हो गए हैं, न कि आम आदमी के. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ‘अधिनायकवादी’ और ‘अवसरवादी’ हैं और किसी भी बात से मुकरने और दूसरों पर ठीकरा फोड़ने के ‘मास्टर’ हैं.
निजामुद्दीन ने कहा, “एक “आपदा” और दूसरा “विपदा” है. आपदा और विपदा के गठजोड़ में दिल्ली का नाश हो रहा है.” उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के एक हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘वह आम आदमी पार्टी को आपदा बता रहे हैं. 11 साल से आप “आपदा” को बर्दाश्त कर रहे हैं? कोई कार्यवाही क्यों नहीं की?
दिल्ली दुर्घटना और दुर्घटना के गठजोड़ में ध्वस्त हो रही है, और दिल्ली के सभी नेता और कार्यकर्ता, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व समेत, आने वाले दिनों में अपनी पूरी शक्ति लगाएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक