नए साल का पहला चुनाव राजधानी दिल्ली में है, जहां से पूरा देश रिप्रजेंट होता है और हर क्षेत्र से लोग मिलते हैं. दिल्ली इस बार भी अपने दिल से वोट देगी. चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख कुल वोटर्स हैं. 83 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता है. 13 हजार 33 पोलिंग बूथ है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शेड्यूल की घोषणा करते हुए कहा कि मैं सभी वोटर्स से अपील करता हूँ कि वे लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेते रहें.  2024 में 8 राज्यों विधानसभा और लोकसभा चुनाव हुए. हम 99 करोड़ वोटर्स होने वाले हैं. ये खुशी की बात है.

चुनाव प्रक्रिया पर उठाए जा रहे सवालों का दिया जवाब

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनावों की तारीखों को घोषित करने से पहले, वोटर लिस्ट में गलत नाम जोड़ने, हटाने के आरोपों, ईवीएम पर उठाए जा रहे सवालों और वोटिंग पर्सेंटेज में इजाफे जैसे दावों का एक-एक करके जवाब दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष हो रहे हैं. 2020 से 2004 के बीच 21 राज्यों में चुनाव हुए, इनमें से 15 में अलग-अलग दलों की सरकारें बनी, जैसा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया.

13 हजार से अधिक बूथ बनाए जाएंगे

13033 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे, सभी की वेबकास्टिंग होगी, इनमें से 70 महिला मतदान कर्मी संचालित करेंगी, और 85 वर्ष से अधिक आयु के लोग घर से वोट डाल सकेंगे.

दिल्ली में वोटर्स का गणित

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि दिल्ली में अब एक करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 पुरुष (83 लाख 49 हजार 645 पुरुष) और 71 लाख 73 हजार 952 महिला (71 लाख 73 हजार 952 महिला) मतदाता हैं, साथ ही थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 1261 है.

इस तारीख को खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. पिछले विधानसभा चुनावों की बात करें तो 2020 में भी फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में भारी हार भोगी है और एक भी सीट नहीं जीती है. 2020 के चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें जीतीं.

अंतिम मतदाता सूची जारी हुई

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच बहस के बीच अंतिम मतदाता सूची जारी की गई है. भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची जारी की, जिसमें 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 लोग पंजीकृत हैं, इसमें 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष और 71 लाख 73 हजार 952 महिला.

क्या था पिछले चुनाव का नतीजा

2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत हासिल किया, जिसमें “आप” ने 70 में से 62 सीटों पर जीत हासिल की, भाजपा ने 8 सीटें जीती, जबकि कांग्रेस लगातार दूसरी बार शून्य पर सिमट गई, जिसमें “आप” लगभग 54 प्रतिशत, भाजपा लगभग 39 प्रतिशत और कांग्रेस लगभग 5 प्रतिशत वोट मिला था.