Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही समय बाकी है। इससे पहले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने वोटरों के लिए ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ का ऐलान किया है। मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए 2 जोन में विशेष छूट दी जाएगी। इसका लाभ उठाने के लिए वोटर्स को अपनी ऊंगली पर लगी स्याही का निशाना दिखाना होगा।
दिल्ली नगर निगम ने करोल बाग और रोहिणी जोन में मतदाताओं के लिए विशेष छूट का ऐलान किया है। MCD का उद्देश्य लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकारी का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है। दरअसल, करोल बाग जोन में एमसीडी की 500 से ज्यादा अतिथि गृह, 30 रेस्तरां और 32 मिठाई की दुकानें हैं। इसे ध्यान में रखते हुए एमसीडी ने वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के उद्देश्य से वोटरों को ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ देने की घोषणा की है। एमसीडी की इस योजना का लाभ वोट डालने वाले हर मतदाता उठा सकते हैं। इसका फायदा लेने के लिए मतदाताओं को सिर्फ अपनी ऊंगली पर लगी स्याही का निशाना दिखाना होगा।
ये भी पढ़ें: BJP ने दिल्ली में भी निभाई दोस्ती: नीतीश और चिराग की पार्टी के लिए छोड़ी 2 सीट, JDU ने इन्हें दिया टिकट
मजबूत लोकतंत्र के लिए हर एक वोट कीमती
करोल बाग जोन के उपायुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है। ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ के साथ हम ज्यादा लोगों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और अपनी आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित करना हमारा मकसद है। मजबूत लोकतंत्र के लिए हर वोट मायने रखता है।
रोहिणी जोन में इतने प्रतिशत की मिलेगी छूट
रोहिणी जोन में चुनिंदा खान-पान प्रतिष्ठानों, अतिथिगृहों और सिनेमाघरों में मतदाताओं के लिए 25 प्रतिशत की छूट की घोषणा की गई है। यहां करीब 29 प्रतिष्ठान यह छूट प्रदान करेंगे। रोहिणी जोन एमसीडी के अधिकारी ने बताया कि इस पहल का मकसद पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को भी लक्षित करना है।
दिल्ली में 5 फरवरी को होगा मतदान
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। आज 17 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख है। 18 जनवरी को नामांकन की जांच होगी। 20 जनवरी तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 5 फरवरी यानी बुधवार को वोटिंग (Delhi Assembly Election Voting 2025) होगी। वहीं 8 फरवरी (शनिवार) को रिजल्ट (Delhi Assembly Election Result 2025) घोषित किए जाएंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक