Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब गुजरात पुलिस (Gujarat Police) की एंट्री हो गई है. केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस हटाए जाने और दिल्ली में गुजरात पुलिस की तैनाती पर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सवाल उठाए है. गुजरात पुलिस के आदेश की कॉपी एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने कहा ‘ये क्या चल रहा है. दिल्ली से चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस (Punjab Police) हटाकर गुजरात पुलिस की तैनाती कर दी है?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल पूछा कि चुनाव आयोग ने दिल्ली से पंजाब पुलिस को हटाकर गुजरात पुलिस को तैनात कर दिया है. ये क्या हो रहा है? एसआरपीएफ के कमांडेंट, भचाऊ, तेजस पटेल ने बताया कि चुनाव आयोग (ईसी) के आदेश के मुताबिक, एसआरपीएफ की कंपनियां 13 जनवरी को दिल्ली पहुंच गई हैं.
बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी.
पंजाब पुलिस कर रही थी केजरीवाल की सुरक्षा
बीजेपी और कांग्रेस की ओर से कहा जा रहा था कि अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब पुलिस क्यों घूम रही है. इन सवालों के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से आपत्ति जताई गई. और बाद में पंजाब पुलिस दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से हटा दी गई. अरविंद केजरीवाल को दी गई पंजाब पुलिस की सुरक्षा पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे.
Padma Awards 2025: कौन हैं हरजिंदर सिंह और ओंकार सिंह पावा, जानें क्यों मिला पद्मश्री…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम प्रचार अभियान और दौरों के लिए पंजाब पुलिस की ओर से अरविंद केजरीवाल को सुरक्षा दी जा रही थी. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग के निर्देश के बाद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात राज्य पुलिस को वापस ले लिया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक