Arvind Kejriwal Attack On BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले वोटर लिस्ट में बढ़े मतदाताओं को लेकर आप और बीजेपी (BJP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi Marlena) ने एक बार फिर से बीजेपी पर चुनाव में हेराफेरी करने के लिए साजिश करने का आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा- दिल्ली में भाजपा ने ऑपरेशन कमल ( Operation Lotus) शुरू कर दिया है। वे इस बार फर्जी वोटिंग के सहारे जीतने का प्लान बना रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहती है, चाहे बेईमानी से ही क्यों न हो। दिल्ली में भाजपा के पास ना ही उम्मीदवार हैं और ना ही मुख्यमंत्री का चेहरा है। अब भाजपा बेईमानी करके चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है, वो वोट कटवाने की साजिश रच रही है।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहती है, चाहे बेईमानी से ही क्यों न हो। लेकिन, दिल्ली की जनता ऐसा नहीं होने देगी। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में उन्होंने जो हथकंडे अपनाए थे। हम उन्हें उस हथकंडे का इस्तेमाल करके यहां जीतने नहीं देंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी को केजरीवाल का पत्र
अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा। पत्र में लिखा है, ‘मैं आपको तत्काल यह बताने के लिए लिख रहा हूँ कि पिछले कुछ दिनों में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के लिए आवेदनों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।’
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर शाहदरा में 11 हजार वोट काटने को एप्लीकेशन देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का यह हथकंडा पकड़ में आ गया और चुनाव आयोग के हस्तक्षेप से लोगों का नाम वोट लिस्ट से कटने से बच गया। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में ऑपरेशन लोटस 15 दिसंबर से चालू, बीजेपी ने 5000 वोटर डिलीट करने की एप्लीकेशन 15 दिन में डाली है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने साढ़े सात हजार वोट जोड़ने के लिए एप्लीकेशन दी है, 12% वोट में खेल हो रहा है। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने दो महीने समरी रिव्यू किया, 29 अक्टूबर को बताया कि करीब 1 लाख वोट नई दिल्ली में है। बीजेपी के हिसाब से 12% वोट की गड़बड़ी है तो चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि हमने 500 लोगो का वोट वेरिफाई किया, तो 408 लोग रह रहे हैं। मौजूद लोगों के वोट डिलीट किए जा रहे हैं।
CM आतिशी ने भी गंभीर आरोप लगाया
दिल्ली की मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने एक बार फिर से बीजेपी पर चुनाव में हेराफेरी करने के लिए साजिश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी के पास कोई विजन नहीं है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”बीजेपी दिल्ली का चुनाव बुरी तरह हार रही है। इनके पास न कोई CM चेहरा है और न ही दिल्लीवालों के लिए कोई विज़न है। इसलिए चुनाव में हेराफेरी करने के लिए बीजेपी अब हर हथकंडे अपना रही है. बड़े स्तर पर ‘आप’ समर्थकों के वोट काटे जा रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक