Delhi Assembly Election: 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन से सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही आज (15 जनवरी) से सभी शुभ कार्य फिर से शुरू हो गए हैं। शुभ काम शुरू होने के साथ ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करने की होड़ मच गई है। विजय मुहूर्त (Vijay Muhurta) में आज आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नामांकन दाखिल करेंगे। केजरीवाल के साथ ही दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी अपना पर्चा भरेंगे। इनके अलावे बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) और रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) भी नामांकन भरेंग। आज सबसे ज्यादा भाजपा के 33 उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने अपना नॉमिनेशन फाइल करने के लिए आज का ही दिन चुना है। इसके पीछे का कारण है विजय मुहूर्त। हिंदू पंचांग के अनुसार, आज दोपहर 2.15 से 3 बजे तक विजय मुहूर्त है. इसी वजह से सभी दलों के नेता आज ही अपना नामांकन दाखिल करना चाहते हैं।
अरविंद केजरीवाल वाल्मीकि और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन कर भरेंगे नामांकन
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वह पहले वाल्मीकि और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे, इसके बाद महिला समर्थकों संग जिला निर्वाचन अधिकारी (जिलाधिकारी) के दफ्तर पहुंचकर नॉमिनेशन फाइल करेंगे। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जंगपुरा से आज नॉमिनेशन फाइल करेंगे। AAP के सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से और गोपाल राय बाबरपुर से नामांकन करेंगे।
प्रवेश वर्मा वाल्मीकि मंदिर पहुंचे, महिलाओं को अपने हाथों से जूते पहनाए
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा नई दिल्ली से, रमेश बिधूड़ी कालकाजी से, विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा के 33 कैंडिडेट आज विजय मुहूर्त में अपना-अपना पर्चा भरेंग। अपने नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा वाल्मीकि मंदिर पहुंचे। यहां महिलाओं को अपने हाथों से जूते पहनाए। बीजेपी के सीनियर नेता विजेंद्र गुप्ता नामांकन से पहले रोहिणी राम मंदिर में पूजा किया।
कांग्रेस के भी दर्जनों उम्मीदवार करेंगे नॉमिनेशन
साथ ही कांग्रेस के भी दर्जनों उम्मीदवार आज नॉमिनेशन करेंगे। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव बादली से नामांकन करेंगे। इतनी संख्या में नेताओं के एक ही दिन नामांकन दाखिल करने से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
आप और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला
दरअल इस बार दिल्ली चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखनने को मिलेगा। हालांकि एक दर्जन से अधिक सीटों पर कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशियों के कारण त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलने की उम्मीद है। आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने अब तक 63 और बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को नतीजे
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और चुनाव नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है।
Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक