Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव में नतीजें आने से पहले दिल्ली कांग्रेस (Congress) में अंर्तकलह दिखने लगी है. चुनाव परिणाम से महज एक दिन पहले ही नेताओं का मनमुटाव खुलकर सामने आया है. कांग्रेस उम्मीदवार ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी संदीप दीक्षित पर (Sandeep Dikshit) आप आमदी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार की मदद करने का गंभीर आरोप लगाया है.

Delhi Election 2025: 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, स्ट्रांग रूम्स में हाई सिक्योरिटी, जानें कहां-कहां होगी वोटों की गिनती ?

दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म हुए महज 24 घंटे का समय बीता है. अब एक दिन बाद 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आना है. ऐसे में सभी दलों को निगाहे काउंटिंग पर टिकी हुई हैं. इसी बीच दिल्ली कांग्रेस में नेताओं की आपसी कलह सामने आने लगा है.

दिल्ली चुनाव रिजल्ट से पहले पप्पू यादव की बड़ी भविष्यवाणी, जीतने वाले प्रत्याशियों का नाम भी बताया

दरअसल जेपी अग्रवाल के बेटे और चांदनी चौक से कांग्रेस उम्मीदवार मुदित अग्रवाल ने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित पर प्रतिद्वंदी आप प्रत्याशी पुनदीप साहनी की मदद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा,”संदीप दीक्षित ने अपनी बहन के जरिए मेरा चुनाव कार्यालय हटाने के लिए मकान मालिक पर दबाव बनाया. मुदित अग्रवाल ने संदीप दीक्षित पर अपने पिता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल का अपमान करने का आरोप भी लगाया है.

AAP प्रत्याशियों को 15-15 करोड़ का ऑफर’, सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- BJP ने दिल्ली में शुरू किया ऑपरेशन लोटस

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को मतदान हुआ है. 8 फरवरी को नतीजों का ऐलान किया जाना है. वोटिंग के बाद विभिन्न एजेंसी और न्यूज चैनलों ने दिल्ली के एग्जिट पोल जारी किया. सामने आए एग्जिट पोल के आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी को बढ़त मिल सकती है. कुछ सर्वे रिपोर्ट ने आप सरकार की वापसी का भी अनुमान जताया है, हालांकि एक दिन बाद काउंटिंग के बाद परिणाम को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m