Delhi Assembly Election Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज होगा। दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग (Election Commission ) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान करवाया जा सकता है। फरवरी के दूसरे हफ्ते के आसपास वोटिंग करवाई जा सकती है। वहीं चुनाव के नतीजे 17 फरवरी को आ सकते हैं।
दरअसल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv Kumar) 18 फरवरी को रिटायर्ड होने जा रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उनके रिटायरमेंट से पहले दिल्ली के चुनाव संपन्न करवा लिए जाएं।
बता दें कि एक दिन पहले (6 जनवरी) को चुनाव आयोग ने दिल्ली की अंतिम वोटर लिस्ट जारी की थी। दिल्ली पिछली बार चुनाव की अपेक्षा इस बार 3 लाख से ज्यादा वोटर्स बढ़ गए हैं। इस बार 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इसमें पुरुषोंमतदाताएं की संख्या 83,49,645 है, जबकि महिलाओं की 71,73,952 है, और थर्ड जेंडर 1,261 है।
वोटर्स लिस्ट को लेकर बीजेपी-आप में घमासान जारी
वहीं वोटर लिस्ट को लेकर दिल्ली की सियासत भी खूब गर्म है। बीजेपी और आप एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कुछ दिनों पहले, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी पर वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम हटाने की मांग करने का आरोप लगाया था। बाद में बीजेपी ने दावा किया कि ये अर्जियां असल में आम आदमी पार्टी ने फाइल की थी, ताकि बीजेपी पर आरोप लगाए जा सकें। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने वोटर लिस्ट से नाम हटाने की साजिश की है। उन्होंने कहा कि AAP ने हामिद अंसारी के बेटे सुलेमान अंसारी और नेवी वाइस एडमिरल संजय भल्ला का नाम भी वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश की है। उन्होंने कहा कि अब लोकसभा सेक्रेटरी उत्पल कुमार का नाम भी हटाने की अर्जी दी गई है।
‘लड़की का एक बार पीछा करना क्राइम नहीं’, Bombay High Court की बड़ी टिप्पणी
दिल्ली में क्या रहे थे नतीजे
2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीतीं, जो दिल्ली के इतिहास में पहली बार था कि किसी पार्टी ने इतनी सीटें जीतीं थी। पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 60 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाई है। वहीं, 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीतीं, बीजेपी ने 8 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस ने दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीती।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक