Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत और मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टियों की ओर से वादों का दौर जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने तीन गारंटी का ऐलान किया है। पार्टी ने AAP की काट के लिए इन गारंटियों की घोषणा की है। दिल्ली इलेक्शन में जीत और सत्ता में आने पर कांग्रेस ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर, मुफ्त राशन किट और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। इससे पहले पार्टी ने 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 8500 रुपये और महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का ऐलान कर चुकी हैं।
गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने तीन गारंटी का ऐलान किया हैं। दिल्ली में चुनाव जीतने पर कांग्रेस महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर और राशन किट फ्री देगी। इस राशन किट में 2 किलो चीनी, 1 लीटर तेल, 6 किलो दाल और 250 ग्राम चाय पत्ती मिलेगी। इसके अलावा, फ्री बिजली योजना के तहत 300 यूनिट बिजली फ्री देगी।
ये भी पढ़ें: Delhi Congress Candidates Full List: कांग्रेस की अंतिम सूची में 2 नाम, सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, यहां बदला उम्मीदवार, जानें कौन कहां से कैंडिडेट
तेलंगाना सीएम ने कही ये बात
तेलंगाना के सीएम ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस दिल्ली में पांचों गारंटी को लागू करेगी। साथ ही उन्होंने दिल्ली के लोगों से कांग्रेस सरकार बनाने की अपील भी की है। इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा हैं। रेवंत रेड्डी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना में वादा निभाया है और दिल्ली में सरकार बनने पर इसे पूरा किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Delhi BJP Candidates Full List: बीजेपी प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी, 9 उम्मीदवारों का ऐलान, 4 सूची में 68 सीटों पर हो चुकी हैं घोषणा, यहां देखिए पूरा एनालिसिस
कांग्रेस ने किया सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान
कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस उम्मीदवार सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर ये संकेत देना चाहती है कि वो इस चुनाव को गंभीरता से लड़ने जा रही है। बीते लगातार दो बार से कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है। इस बार आम आदमी पार्टी का ग्राफ गिरने की स्थिति में कांग्रेस को इसका फायदा मिल सकता है। इस बार कांग्रेस पार्टी दिल्ली में पूरी मजबूती से चुनाव लड़ रही है। पार्टी की कोशिश दिल्ली में पुराना गौरव हासिल करने की है।
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: बीजेपी प्रत्याशी पर एक और FIR, जूते के बाद साड़ी वाली मुश्किल में घिरे प्रवेश वर्मा, AAP सांसद बोले- ‘जो जूता बांटे, उसे जूते लेकर दौड़ाओ’
दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया
- चुनाव आयोग ने 7 जनवरी को दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की थी।
- 10 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई।
- 17 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन कर सकते हैं।
- 18 जनवरी को नामांकन की जांच की जाएगी।
- 20 जनवरी तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकते हैं।
- 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा।
- वहीं 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक