Electoral Bond: दिल्लीवासियों ने दिल खोकर दान किया है। राजनीतिक दलों को चंदा देने में दरियादिली दिखाई है। क्षेत्रीय दलों को भी बड़ा चुनावी फंड मिला है। सबसे अधिक चंदा देने वालों में दिल्ली के लोग शामिल है। आयोग चुनाव में सियासी दलों की ओर से पेश की गई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफार्म्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बीजेपी, कांग्रेस सहित 6 राष्ट्रीय दलों को साल 2022-23 में कुल 850 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा मिला। इनमें अकेले दिल्लीवालों की ओर से 276 करोड़ रुपये दान किए गए। जबकि गुजरात से 160 और महाराष्ट्र से 96 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा राजनीतिक दलों की झोली में आया है। कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से 92 और 52 करोड़ रुपये का दान सियासी पार्टियों को मिला।

ये भी पढ़ें: संकल्प से ‘सिद्धि’: महिलाओं को 2500, होली-दिवाली पर सिलेंडर मुफ्त, 5 रुपये में भरपेट भोजन… दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानें घोषणा पत्र में किसके लिए क्या-क्या ऐलान

चंदा पाने वालों में ये पार्टी टॉप पर

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, चंदा पाने वालों में भारतीय जनता पार्टी टॉप पर है। बीजेपी को 719 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। कांग्रेस को 79, आम आदमी पार्टी को 37 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। इनमें कॉरपोरेट से 680 करोड़ तो वहीं 166 करोड़ रुपये निजी लोगों ने राजनीतिक दलों को दान किया है।

ये भी पढ़ें: ‘क्या फ्री की रेवड़ी बांटने के लिए PM मोदी से ली अनुमति’, BJP के संकल्प पत्र पर केजरीवाल का हमला, कहा- अब प्रधानमंत्री कहें कि मुफ्त की रेवड़ी सही है

क्षेत्रीय दलों को भी मिला चुनावी फंड

150 करोड़ रुपये का चंदा अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हासिल हुए हैं। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 52 करोड़ रुपये का चंदा राजनीतिक दलों से कहां से मिला इसकी जानकारी मुहैया नहीं करवाई गई है। वहीं क्षेत्रीय दलों की बात करें तो बीआरएस को 154 करोड़ रुपये, वाईएसआर कांग्रेस को 16 करोड़ रुपये, टीडीपी को 12 करोड़ रुपये और डीएमके को 7 करोड़ रुपये चंदा मिला है।