Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha chunav) के लिए 5 फरवरी को मतदान (Delhi Election Voting) होगा। 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित (Delhi Election Result 2025) किए जाएंगे। लेकिन आज से दिव्यांग और बुजुर्ग के लिए वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई। दिल्ली के बुजुर्ग और दिव्यांगजन आज से तीन दिन तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव आयोग (Election Commission) पारदर्शिता रखने के लिए वोटिंग की वीडियोग्राफी कर रहा है।
दिल्ली विधानसभा का सियासी पारा चढ़ गया है। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। पिछले दो चुनावों में एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं करने वाली कांग्रेस भी इस बार अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की कोशिश में लगी हुई है। वैसे तो दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा। लेकिन आज से तीन दिन तक दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए वोटिंग शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra Part-3: भाजपा जारी करेगी संकल्प पत्र का तीसरा भाग, दिल्ली में बिजली-पानी को लेकर कर सकती है ये बड़ा वादा
मतदान की यह सुविधा 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगजनों के लिए है। वोटिंग की यह विशेष प्रक्रिया दक्षिण पश्चिमी जिले से शुरू हुई है। प्रत्येक जिले में मतदान का यह अभियान 3-3 दिन चलेगा। चुनाव आयोग की टीम आवेदन करने वाले लोगों के घर जाएगी और पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराएगी। यह सुविधा 15 जनवरी तक आवेदन कर चुके बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी। इसे देखते हुए चुनाव आयोग वीडियोग्राफी करा रहा है। ताकि इलेक्शन में पारदर्शिता रखी जा सके।
आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक फेस में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। दिल्ली चुनाव में कुल 699 प्रत्याशी मैदान में है। इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है, यहां से कुल 23 कैंडिडेट चुनावी मैदान में है। वहीं सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में है, इन दोनों सीटों पर 5-5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Election को लेकर C Voter का बड़ा दावा: कौन मारेगा बाजी, कौन पलटेगा खेल ? सी-वोटर के फाउंडर ने कही ये बात
गौरतलब है कि साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2015 विधानसभा चुनाव में आप ने 67 सीटें तो बीजेपी ने 3 सीटों पर कब्जा जमाया था। कांग्रेस इन दोनों चुनावों में अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक