Delhi Election Commission Budget Rate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने बजट तय किया है। एक उम्मीदवार 40 लाख तक का खर्च कर सकता है। बीते चुनाव के मुकाबले इस बार 12 लाख का इजाफा हुआ। वहीं चुनाव आयोग ने 90 से अधिक चीजों के दाम भी तय किए है। इनमें चाय-कॉफी, समोसा, गुलाब जामुन, लंच से डिनर तक और हाथी घोड़ा ड्रोन का भी रेट निर्धारित किया है। आइए जानते है प्रत्याशी किन चीजों पर कितने रुपये खर्च कर सकते है…
पिछले चुनाव के मुकाबले बजट बढ़ा
दिल्ली चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के लिए बजट तय किया है। इलेक्शन में बेहिसाब पैसों के खर्च को रोकने के लिए रेस्ट लिस्ट बनाई है। EC के बजट के मुताबिक ही उम्मीदवार चुनाव प्रचार के दौरान खर्चा कर सकेंगे। बीते चुनाव की तुलना में इस बार बजट बढ़ाया गया है। प्रत्याशी इस बार 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकता है। पिछले चुनाव में यह बजट 28 लाख रुपये था। जिसमें इस बार 12 लाख रुपये का इजाफा हुआ है।
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दो अरबपति प्रत्याशियों ने भी ठोंकी ताल, सबसे गरीब उम्मीदवार की पत्नी के पास करोड़ों की संपत्ति, जानें किस पार्टी के कितने करोड़पति लड़ रहे चुनाव
EC की लिस्ट में 90 से अधिक चीजों के दाम तय
दिल्ली चुनाव आयोग ने चाय, पानी, कॉफी, पेन, गुबाब जामुन, प्रचार में इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी, ई रिक्शा और हाथियों के भी रेट तय किए है। EC ने चाय पर 6 रुपये, पेन 6 रुपये, पानी की बोतल 7 रुपये गुलाब जामुन 12 रुपये, कॉफी 12 रुपये खर्च कर सकता है। ई रिक्शा के लिए 757 रुपये का रेट निर्धारित किया गया है। चुनाव प्रचार के दौरान ढोल-नगाड़े बजवाने के लिए प्रत्याशी 500 रुपये प्रति दिन से अधिक खर्च नहीं कर सकता है।
माला, झाड़ू, टोपी पर कितना ?
EC ने छोटी माला का रेट 20 रुपये, 10 फीट की बड़ी माला के लिए 1500 रुपये का बजट तय किया है। 35 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से फूल खरीदे जा सकते हैं। आम आदमी पार्टी के चुनाव चिह्न झाडू़ की भी कीमत 25 रुपये तय है। टोपी के लिए 2 रुपये तो प्रिंटेड टी-शर्ट के लिए 110 रुपये का बजट है।
ये भी पढ़ें: T+T=T… AAP ने बताया भगवान श्रीराम को पाने का फॉर्मूला, खुद को सबसे सच्चा रामभक्त बताने की होड़, दिल्ली चुनाव में ये कैसा शोर ?
हाथी घोड़े और ड्रोन पर इतना कर सकते हैं खर्चा
चुनाव प्रचार के दौरान अगर कोई प्रत्याशी हाथी किराए पर लेता है तो वह उसके लिए 6150 रुपये खर्च कर सकता है। एक दिन के लिए घोड़े का किराया 3,075 रुपये तय किया गया है। हालांकि इनके इस्तेमाल के लिए उम्मीदवार को पहले चुनाव आयोग से परमिशन लेनी होगी। वहीं ड्रोन का बजट 7000 रुपये प्रतिदिन निर्धारित किया गया है।
आपको बता दें कि प्रत्याशी जैसे ही अपना नामांकन पत्र भरता है, उस पर बजट की सीमा लागू हो जाती है। नामांकन जमा करने से लेकर चुनाव प्रचार और रिजल्ट तक इसका पूरा ब्योरा बनाना होता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 जनवरी थी। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: दो घर, तीन फ्लैट और सोना… अवध ओझा के पास हैं करोड़ों की संपत्ति, जानिए AAP प्रत्याशी के पास और क्या-क्या ?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक