Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने कई बड़े वादे किए हैं। वहीं इस पर दिल्ली के पूर्व सीएम व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तंज कसा हैं। उन्होंने इसे झूठ का पुलिंदा बताया है। केजरीवाल ने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहें कि फ्री की रेवड़ी सही है।

दिल्ली बीजेपी के संकल्प पत्र पर आम आदमी पार्टी के संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा हैं। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फ्री की रेवड़ी सही नहीं है। उन्होंने 100 बार बोला है कि केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऐलान किया है कि हम भी फ्री की रेवड़ी देंगे। अब पीएम मोदी ऐलान करें कि फ्री की रेवड़ी सही है। PM मोदी कहें कि पहले जो कहा था वो गलत बोला है, देश के भगवान का प्रसाद है।’

ये भी पढ़ें: संकल्प से ‘सिद्धि’: महिलाओं को 2500, होली-दिवाली पर सिलेंडर मुफ्त, 5 रुपये में भरपेट भोजन… दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, जानें घोषणा पत्र में किसके लिए क्या-क्या ऐलान

AAP की कॉपी करती है BJP- पूर्व सीएम केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने वादे भी आम आदमी पार्टी से कॉपी करती है। बीजेपी के पास अपना कोई विजन नहीं है। भाजपा का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा है। बीजेपी अध्यक्ष ने अपने संकल्प पत्र में कई रेवड़ियों की घोषणा की है। क्या इन्हें बांटने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुमति ले ली है ? नरेंद्र मोदी ने सैकड़ों बार कहा है कि फ्री की रेवड़ी सही नहीं है। केजरीवाल फ्री की रेवड़ी बांटता है यह देश के लिए सही नहीं है, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष ने ऐलान किया है कि हम भी केजरीवाल की तरह फ्री की रेवड़ी देंगे।

बीजेपी के बड़े वादे

भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किए है। दिल्ली में सरकार बनने के बाद बीजेपी महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देगी। वहीं गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये भी देने का वादा किया है। होली-दिवाली पर एक एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही अटल कैंटीन योजना शुरू करने का भी वादा किया गया है। जहां पांच रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में BJP का खत्म होगा 27 साल का वनवास! मोदी सरकार ने विधानसभा चुनाव के बीच खेला मास्टर स्ट्रोक, आठवें वेतन आयोग के दांव से इन सीटों पर पड़ेगा असर?

10 बड़ी घोषणा

  1. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की घोषणा की है।
  2. गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये देने का ऐलान किया है।
  3. गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट भी दिया जाएगा।
  4. गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने की बात कही है।
  5. होली और दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया है।
  6. अटल कैंटीन योजना शुरू करने का वादा किया गया है। जहां 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध किया जाएगा।
  7. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू करने का वादा किया है।
  8. आयुष्मान भारत योजना के तहत दिल्ली के लोगों को पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा भी दिया जाएगा।
  9. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3000 रुपये तक की पेंशन का वादा भी है।
  10. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र का पहला भाग जारी करते हुए यह भी वादा किया कि दिल्ली में जनकल्याणकारी योजनाएं चलती रहेंगी।