Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज शाम 6 बजे प्रचार प्रसार का शोर थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आएंगे। आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस तीन प्रमुख दलों के दिग्गज नेता रोड शो और रैलियां कर अपनी पार्टी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे।
दिल्ली चुनाव के लिए चल रहा चुनावी प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे से थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी की 20 से अधिक तो आम आदमी पार्टी की 9 रोड शो और रेलियां होगी। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता भी प्रचार के आखिरी दिन हुंकार भरते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: मोदी प्रधानमंत्री नहीं, ‘प्रचार मंत्री’: ‘शॉटगन’ ने पूर्वांचल वोटरों को साधने AAP के समर्थन में दिल्ली में किया प्रचार, PM MODI को अपना मित्र बताते हुए कसा तंज
अमित शाह, जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह करेंगे रैली और रोड शो
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज बुराड़ी के मुकुंदपुर चौक पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी जंगपुरा, बिजवासन से लेकर द्वारका तक तीन जनसभाएं करेंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह छतरपुर और मोती नगर में दो रोड शो करेंगे।
कुल 699 प्रत्याशी मैदान में, 5 फरवरी को वोटिंग
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इनमें सबसे ज्यादा कैंडिडेट नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है, यहां से कुल 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। वहीं सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में है, इन दोनों सीटों पर 5-5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को मतों की गिनती की जाएगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में आया नया मोड़, BJP ने स्टींग वीडियो जारी कर खोल दी AAP के भ्रष्टाचार की पोल, देखें Video
आज शाम से मतदान की शाम तक बंद रहेंगी शराब दुकान
दिल्ली विधानसभा चुनावों के चलते आज शाम से शराब की दुकानें मतदान की शाम तक बंद रहेंगी। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा को भी निर्देश भेजे हैं। जिसमें इलेक्शन के चलते दिल्ली की सीमा से लगने वाले इलाकों में शराब की दुकानें बंद करने की बात कही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक