Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान के बाद देर शाम ऐग्जिट पोल्स (Exit Polls) के आंकड़े जारी हो गए हैं. इन आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. ऐग्जिट पोल के दावे को ‘आप’ ने नकार दिया है. AAP नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए कहा, कि साल 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में भी AAP को कम सीटें दी गई थीं, लेकिन उन्हें ज्यादा सीटें आई थी.

दिल्ली चुनाव के Exit Poll पर एक्टर का विवादित बयान, विपक्ष के नेता को कहा बेवकूफ

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी ज्यादातर एग्जिट पोल्स के आंकड़ो में बीजेपी को बढ़त मिलने का दावा किया गया है. एग्जिट पोल्स के अनुसार ढाई दशक बाद बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापसी करते नजर आ रही है. ऐग्जिट पोल के दावों को आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने खारिज कर दिया है.

Delhi Exit Poll 2025: एग्जिट पोल के बाद अब सट्‌टा बाजार ने चौंकाया, दिल्ली के नए CM को लेकर किया ये दावा

उन्होंने कहा कि, साल 2013 और साल 2015 के एग्जिट पोल में भी दिखाया गया था कि हम पराजित होंगे और 2020 में एग्जिट पोल में दिखाया गया कि आम आदमी पार्टी को कम सीटें मिलेंगी. उसी तरह अब इस साल 2025 में भी दिखाया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी को कम सीटें मिलेंगी.

Delhi Election Poll of Polls 2025: ऐग्जिट पोल्स में AAP को बड़ा झटका, 27 साल बाद दिल्ली में BJP की होगी वापसी?

आप की होगी ऐतिहासक जीत

वहीं आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “… एग्जिट पोल हमेशा आप के लिए गलत साबित हुए हैं. हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है और इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा… कुछ एग्जिट पोल हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं लेकिन मैं सभी से कहना चाहूंगी कि 8 फरवरी का इंतजार करें, अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे…”

Delhi Exit Poll 2025: दिल्ली में फिर AAP सरकार या BJP करेगी कमाल, कांग्रेस का ‘पंजा’ करेगी खेल? थोड़ी देर में एग्जिट पोल के नतीजे

बीजेपी का दावा- लोगों ने बदलाव का मन बनाया

उधर एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में मिल रही जीत पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों का सम्मान करती है. उन्होंने कहा, “मेरा मानना ​​है कि दिल्ली के लोगों ने बहुत पहले ही मन बना लिया था कि वे बदलाव चाहते हैं.”

Maharashtra: प्रसाद खाने से 250 लोग बीमार, मेले में बांटी गई खीर खाने से बिगड़ी तबीयत

सचदेवा ने आगे कहा,, दिल्लीवासी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहते हैं. सचदेवा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए चुनाव से पहले बहुत समर्पण के साथ प्रचार किया. उन्होंने विश्वास जताया कि आप सत्ता से बाहर होने वाली है और भगवा पार्टी 25 साल से अधिक के अंतराल के बाद दिल्ली में अपनी सरकार बनाने जा रही है.

Belt And Robots: चीन ने ‘बेल्ट एंड रोड’ के बाद ‘बेल्ट एंड रोबोट्स’ प्रोजेक्ट शुरू किया, ड्रैगन के कारनामे ने दुनिया को चौंकाया

दिल्ली में आप का वोट शेयर गिरा- कांग्रेस

एग्जिट पोल पर कस्तूरबा नगर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा, “…मैंने अपने क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव देखा है. दिल्ली में आप का वोट शेयर गिरा है और कांग्रेस अपनी पकड़ बनाए हुए है.

झारखंड में सरकारी कर्मचारियों के साेशल मीडिया इस्तेमाल पर पाबंदी! गाइडलाइन जारी, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस जीत रही थी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर सुरक्षा अभ्यास शुरू हो गया था… फर्जी मतदान के मामले सामने आए। खुलेआम पैसे बांटे जा रहे थे…”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m