Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार थम गया है. एक दिन बाद दिल्ली में वोटिंग होगी. वोटिंग से ठीक पहले दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को 55 सीट मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि, महिलाएं जोर लगा देती हैं तो AAP को 60 से अधिक सीटें भी मिल सकती है.

देवेंद्र फडणवीस से नाराज हैं एकनाथ शिंदे! बैठकों से डिप्टी CM नदारद, दूसरी बार CM की मीटिंग को कहा ‘NO’

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पार्टी की सीटों को लेकर बड़ा दावा किया. केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, ”मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं, अगर महिलाएं जोर लगा दें – सभी वोट करने जायें और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें – तो 60 से ज्यादा भी आ सकती हैं.”

सोनिया गांधी और पप्पू यादव को नोटिस, BJP ने की कार्रवाई की मांग, ये है पूरा मामला

अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले उन्होंने वीडियो जारी कर बीजेपी पर साजिश रचने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा, AAP ऐतिहासिक जीत की तरफ बढ़ रही है और बीजेपी सबसे बुरी हार की तरफ बढ़ रही है.”

दिल्ली में प्रचार के अंतिम दिन अमित शाह की दहाड़: कहा- AAP ने हजारों करोड़ का किया घोटाला, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़कर आए केजरीवाल खुद करप्शन की मूर्ति बन गए

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे. 3 फरवरी को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. अब इस बी अरविंद केजरीवाल ने सीटों को लेकर भविष्यवाणी की है. 

झारखंड में लागू नहीं होगा UCC, CAA और NRC: CM हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला, JMM के स्थापना दिवस पर प्रस्ताव पारित

पिछले दो चुनावों में AAP मिल चुकी है 60 से ज्यादा सीटें

बता दें कि आम आदमी पार्टी को लगातार दो चुनावों में 70 में से 60 से ज्यादा सीटें जीती है. साल 2020 के चुनाव में पार्टी को 62 सीटें मिली थी. इसके अलावा साल 2015 के चुनाव में 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. आम आदमी पार्टी ने साल 2013 के चुनाव मेंकांग्रेस के साथ सरकार बनाई थी. वहीं आप इस बार भी जीत का दावा कर रही.

‘महाकुंभ में हजारों लोगों की हुई मौत…’, राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर हंगामा, सभापति धनखड़ बोले- बयान वापस लें खड़गे

इससे पहले रविवार को आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “पूरी दिल्ली से खबर आ रही है. दिल्ली वाले बीजेपी की गुंडागर्दी से बहुत गुस्से में हैं. वो ऐसी दिल्ली नहीं चाहते. पूरी दिल्ली में लोग कह रहे हैं हम शरीफों की पार्टी को वोट देंगे, गुंडों को वोट नहीं देंगे. सर्वे वाली कुछ एजेंसीज का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के वोट इस वजह से और कम हुए है.”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m