Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. महिला कांग्रेस की वरिष्ठ पदाधिकारी ने कांग्रेस का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. दिल्ली महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल आप में शामिल हो गई है. Congress से आप में आई प्रियंका अग्रवाल (Priyanka Agarwal) का AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पटका और टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई और भविष्य की शुभकामनांए दी.

रमेश बिधूड़ी BJP के सीएम कैंडिडेट! अरविंद केजरीवाल का दावा, कहा- भाजपा से नाम के ऐलान के बाद होगा डिबेट?

दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दिल्ली का सियासी माहौल गर्माता जा रहा है. आम आदमी और बीजेपी के जंग के बीच आप ने कांग्रेस की वरिष्ठ पदाधिकारी को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है. चुनाव की तारीख के करीब आते ही केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है.

‘5 फरवरी को आप-दा मुक्ति दिवस…’, अमित शाह का AAP पर हमला, कहा- दिल्ली को इससे मुक्त करने का समय आ गया

दिल्ली के कस्तूरबा नगर के कोटला मुबारकपुर वार्ड से महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने कांग्रेस का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है. एक ओर जहां कांग्रेस दिल्ली की सत्ता में वापसी करने चुनावी रणनीति तैयार कर रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेताओं पार्टी का साथ छोड़कर अन्य पार्टियों में जाने का सिलसिला जारी है.

दिल्ली का बदलेगा नाम, होगा ‘इंद्रप्रस्थ’! अखिल भारत हिंदू महसभा अध्यक्ष कि मांग पर केजरीवाल ने कही ये बड़ी बात

पूरी ताकत से लड़ रही आप- केजरीवाल

प्रियंका अग्रवाल का पार्टी में स्वागत कर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ दिल्ली में चुनाव लड़ रही है. उन्होंने प्रियंका अग्रवाल का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत किया है. केजरीवाल ने कहा कि प्रियंका के आने से कस्तूरबा नगर विधानसभा समेत पूरी दिल्ली में आप को मजबूती मिलेगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m