Delhi Assembly Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दिल्ली के आरकेपुरम में चुनावी रैली को संबोधित कर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सभा के दौरान PM मोदी ने एक फरवरी को पेश किए बजट का भी जिक्र किया. दिल्ली (Delhi) की सरकार AAP सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा दिल्ली में वोटिंग से पहले झाड़ू के तिनके बिखर गए. ‘आपदा’ के लीडर्स उसे छोड़कर जा रहे हैं. आपदा पार्टी ने यहां के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं. पीएम मोदी ने कहा, “बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है. तीन दिन बाद 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है. इस बार दिल्ली में BJP सरकार बनने जा रही है. इस बार पूरी दिल्ली कह रही है, अबकी बार बीजेपी सरकार!”

बजट पर बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कल बजट आने के बाद से पूरा मिडिल क्लास कह रहा है, भारत के इतिहास में ये बजट मिडिल क्साल के सबसे फ्रेंडली बजट है. पहले बजट का नाम सुनते ही पांच दिन पहले मध्य वर्ग के लोगों की नींद उड़ जाती थी. उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर इनकम टैक्स पूरी तरह जीरो कर दिया. इससे मध्यम वर्ग के लोगों के हजारों रुपये बचेंगे. इनकम टैक्स पर इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं मिला.”
काला घोड़ा कला महोत्सव : आयोजन के 25 साल पूरे होने का जश्न का देखिए अलग-अलग रंग…
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “देश की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है. मैं आपकी मुसीबत को दूर करने की गारंटी देता हूं. हमें ऐसी डबल इंजन सरकार बनानी है, जो लड़ाई झगड़े के बजाय दिल्ली के लोगों की सेवा करे. जो बहाने बनाने के बजाय दिल्ली को सजाने, संवारने में ऊर्जा लगाए.”
‘सामना’ में बड़ा खुलासा, शिंदे और फडणवीस के बीच मतभेद, BJP पर शिवसेना नेताओं की फोन टैप करने का आरोप
घोटालों पर आप-कांग्रेस को घेरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोटालों को लेकर आप और कांग्रेस को जमकर घेरा. पीएम मोदी ने कहा, दिल्ली के लोग कभी भूल नहीं सकते कि खेलों के नाम पर किस तरह AAP-दा और कांग्रेस ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है. कॉमनवेल्थ घोटाले के दाग इतने गहरे हैं कि कांग्रेस कभी उससे मुक्त नहीं हो सकती. AAP-दा पार्टी ने दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के नाम पर जो खेल किया है, वो दिल्ली की जनता, दिल्ली का नौजवान भली भांति जानता है। इसलिए आज का युवा भारत, भाजपा पर भरोसा करता है, भाजपा के साथ है।
बुजुर्गो को फायदा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस बार के बजट से दिल्ली के बुजुर्ग को भी बड़ा फायदा होने वाला है. रिटायर कर्मचारियों का टैक्स भी कम होगा और उनकी पेंशन बढ़ जाएगी. सीनियर सिटीजन के लिए बीजेपी वरदान साबित होने वाली है. दिल्ली बीजेपी ने बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन की घोषणा की है. हमारी सरकार बनने पर बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज भी मिलेगा.”
पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने दशकों तक, जंगलराज वाले लोगों ने, कांग्रेस के लोगों ने, बिहार के लोगों को नजरअंदाज किया. लेकिन आज NDA की सरकार दिन-रात बिहार के लिए काम कर रही है. मखाना बोर्ड की घोषणा करके बिहार के मखाने को सम्मान दिया गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक