Arvind Kejriwal Challenged Amit Shah: दिल्ली की सत्ता चौथी बार हासिल करने के लिए अरविंद केजरीवाल ने पूरी ताकत झोंक दी है। केजरीवाल महिलाओं, पुजारियों, ऑटो वालों के लिए कई योजनाएं लागू करने की घोषणाएं कर चुके हैं। इसी बीच झुग्गियों को लेकर बीजेपी और आप में जारी जुबानी जंग के बीच अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर अमित शाह जी पिछले 10 सालों में जितने झुग्गी वालों के खिलाफ केस किए उनको 24 घंटों में वापस ले लेंगे तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा।

कड़कड़ाती ठंड में दिया ऐसा दंड… 80 छात्राओं की शर्ट उतरवाई, शर्म से रोने लगीं तो महिला प्रिंसिपल ने उसी हालत में घर भी भेजा

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वालों को झुग्गियों वालों से नहीं उनके वोट और जमीन से प्यार है। जैसे जैसे चुनाव पास आ रहा है भाजपा का झुग्गियों वालों के लिए प्यार बढ़ता ही जा रहा है। इन्हें झुग्गियों वालों से नहीं उनके वोट और जमीन से प्यार है।

जिस रस्सी से बेटे ने फांसी लगाई, उसी से पिता भी फंदे पर झूल गयाः पढ़े ये भावुक कर देने वाली खबर, आखिर क्यों आज के युवा ‘जोश’ में अपना ‘होश’ खो रहे?

केजरीवाल ने कहा कि आज मैं अमित शाह जी को चैलेंज देने आया हूं कि आपने पिछले 10 सालों में जितने झुग्गी वालों के खिलाफ केस किए उनको 24 घंटों में वापस लेंगे। कोर्ट में एफिडेविट देकर बताओ कि उनको वहीं बसाओगे तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा। उन्होंने कहा कि कल अमित शाह जी ने झुग्गियों वालों को बुलाया था और मुझे गालियां दीं। गृह मंत्री की मर्यादा होनी चाहिए। शब्दों की गरिमा होनी चाहिए।

अरविंद केजरीवाल पर भड़के अमित शाह, जमकर सुना दी खरी-खोटी, बोले- वे कौन होते हैं…?

झुग्गियों वालों को गुमराह कर रहे अमित शाह

केजरीवाल ने कहा कि अमित शाह जी कह रहे हैं कि मोदी मकान बनाकर देंगे. लेकिन 10 साल में 4 लाख झुग्गी वालों के लिए 4700 मकान बनाए हैं। ऐसे तो 1000 साल लग जाएंगे। इस झुग्गी के लोगों को नहीं पता कि 30 सितंबर 2024 को रेलवे ने इस जमीन का टेंडर कर दिया। वो तो सत्येंद्र जैन को किसी ने कागज दे दिए। 27 दिसंबर को LG ने इस जमीन का लैंड यूज चेंज कर दिए, जब ये लोग सो रहे थे और आकर इनके साथ कैरम खेलते हैं. 8 फरवरी को ये लोग इस झुग्गी को तोड़ देंगे।

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे एस जयशंकर, भारत सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर होंगे शामिल, 20 जनवरी को होगी ताजपोशी

2015 में भी झुग्गी टूटने वाली थी लेकिन मैं मुख्यमंत्री बना था तो रात को आकर झुग्गियों को तोड़ने से बचाया. वर्ना ये तोड़ देते. उस समय एक बच्ची की जान भी गई. इनको झुग्गी वालों से नहीं उनकी जमीन से प्यार है. अगर दिल्ली वालों ने भाजपा को वोट दे दिया तो ये एक साल में सारी झुग्गियों को तोड़ देंगे. आपको मार देंगे. पिछले 10 साल में बीजेपी वालों ने झुग्गियों को तोड़कर तीन लाख लोगों को बेघर कर दिया.

Halala Video: ‘हलाला’ के लिए हैवान बना पति!, बेगम को घसीटते हुए लाकर जबरदस्ती मौलाना की बांहों में सुलाया, महिला छोड़ने की लगाती रही गुहार, वीडियो वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m