Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भारी हंगामा देखने को मिला. उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की, जिसके परिणामस्वरूप आतिशी सहित आप के कई विधायकों को आज पूरे दिन के लिए सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया है. रेखा गुप्ता की अगुवाई वाली दिल्ली की नई भाजपा आज दिल्ली विधानसभा में पिछली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के प्रदर्शन पर 14 लंबित कैग रिपोर्ट्स पेश करेगी. इन रिपोर्ट्स में शराब से लेकर स्वास्थ्य और डीटीसी से लेकर शीशमहल तक का विश्लेषण शामिल है.
आम आदमी पार्टी का दावा है कि भगत सिंह और भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें मुख्यमंत्री कार्यालय से हटा दी गईं हैं, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया को दफ्तर में बुलाकर दिखाया कि दोनों महापुरुषों की तस्वीरें अब भी वहां हैं, हालांकि स्थान बदल गया है और अब मुख्यमंत्री की कुर्सी के पीछे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगी हैं.
विधानसभा के बाहर आतिशी ने कहा
सदन से बाहर निकलने के बाद विपक्षी नेता आतिशी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की फोटो की जगह नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय में जहां आंबेडकर की फोटो थी वहां नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी गई है और दिल्ली सरकार के मंत्रियों के कार्यालयों में भी ऐसा किया गया है.’ भाजपा से पूछना चाहती हूँ कि क्या वे नरेंद्र मोदी को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर से बड़ा मानते हैं? क्या आपको इतना अहंकार हो गया है? आम आदमी पार्टी ने इसी के खिलाफ प्रदर्शन किया और हम सड़क से सदन तक प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक उनकी तस्वीरें वापस नहीं लग जाती हैं.
आज पेश होगी CAG रिपोर्ट
हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. आज विधानसभा में शराब नीति की CAG रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, जिसके कारण पहले से ही हंगामा होने का अनुमान था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक