नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है. उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का आग्रह भी किया है. दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है, हल्के लक्षण हैं, मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. पिछले दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन सभी लोगों से अनुरोध है कि वो अपनी जांच करा लें. कृपया सावधानी बरतें.
Corona Visfot: भारत में आज कोरोना के मिले 1 लाख 94 हजार नए मरीज, 24 घंटे में 442 लोगों की मौत
हालांकि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी संक्रमित हुए थे, लेकिन वे ठीक हो गए हैं. दरअसल दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 21,259 नए मामले सामने आए, इसके साथ संक्रमण के कारण 23 नई मौतों को दर्ज किया गया. राज्य में पॉजिटिव दर बढ़कर 25.65 प्रतिशत हो गया है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मरीज बढ़कर 74,881 हैं, इनमें से होम आइसोलेशन में 50,796 मरीज, कोविड केयर सेंटर में 627 मरीज, कोविड हेल्थ सेंटर में 38 मरीज और राजधानी के कई अस्पतालों में 2,161 मरीज भर्ती हैं.
Corona in Delhi: हर चौथा व्यक्ति कोविड पॉजिटिव, आज मिले 21 हजार 259 नए मरीज, भाजपा मुख्यालय में भी कोरोना विस्फोट
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यहां कोरोना संक्रमण का पीक इसी हफ्ते आ सकता है. एक बार पीक आने के बाद केस धीरे-धीरे कम होना शुरू होंगे. आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर राजेश रंजन ने एसआईआर मॉडल के हवाले से बताया कि मेट्रो शहरों में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट या थम जाना अच्छा संकेत है. ऐसा ही रहा तो 3-4 दिन में पीक आ जाएगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत पर स्थिर है. बुधवार को आने वाली रिपोर्ट से सब साफ हो जाएगा, लेकिन एक बात बिल्कुल तय है कि हम तीसरी लहर के पीक के काफी करीब हैं.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें