दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने एक पत्र लिखकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को इसकी जानकारी दी है. उन्होंने उम्र की वजह से चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है, जिसे केजरीवाल ने स्वीकार किया है. राम निवास गोयल ने दो बार शहादरा सीट से विधायक चुने गए थे. राम निवास गोयल ने अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखकर कहा कि वह चुनावी राजनीति से अलग हो रहे हैं, लेकिन पार्टी जो काम करेगी उसे करते रहेंगे. गोयल ने केजरीवाल, पार्टी और विधायकों से मिलने वाले सम्मान के लिए सभी का आभार जताया.
पत्र में लिखा, ‘अपनी आयु के कारणों से स्वंय को चुनावी राजनीति से अलग करना चाहता हूं. मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं आम आदमी पार्टी में रहकर तन-मन-धन से सेवा करता रहूंगा. आपके द्वारा जो भी दायित्व मुझे सौंपा जाएगा उसको निभाने का प्रयास करूंगा.’
दिल्ली के पूर्व सीएम ने X पर लिखा, “श्री रामनिवास गोयल जी का चुनावी राजनीति से अलग होने का निर्णय हम सभी के लिए एक भावुक क्षण है. उनके मार्गदर्शन ने वर्षों तक हमें सदन के अंदर और बाहर सही दिशा दिखाई है. अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य के चलते उन्होंने हाल ही में अभी कुछ दिन पहले ही चुनावी राजनीति से अलग होने की अपनी इच्छा ज़ाहिर की थी. उनके निर्णय का हम सम्मान करते हैं. गोयल साहब हमारे परिवार के अभिभावक थे, हैं और हमेशा रहेंगे. पार्टी को उनके अनुभव और सेवाओं की भविष्य में भी हमेशा ज़रूरत रहेगी”.
राम निवास गोयल के निर्णय के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी अब इस सीट से किसे उम्मीदवार बनाती है. अगले साल जनवरी-फरवरी मेंदिल्ली मेंविधानसभा का चुनाव होना है, जिसमें आम आदमी पार्टी पहले ही 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है, तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जा चुके हैं, राम निवास चौथे मौजूदा विधायक हैं जो 2025 में विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि पार्टी पिछले 10 सालों की एंटी इनकंबेंसी को दूर करने के लिए कई विधायकों को टिकट दे सकती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक