नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय की वार्षिक भारतीय संस्थागत रैंकिंग ढांचा यानी NIRF 2021 में दिल्ली सर्वश्रेष्ठ एजुकेशनल हब बनकर उभरा है. दिल्ली ने इंजीनियरिंग और मेडिकल के साथ-साथ फार्मेसी, आर्किटेक्चर, लॉ, मैनेजमेंट, रिसर्च में देश के टॉप संस्थानों में जगह बनाई है. पिछले सालों की तुलना में इन संस्थानों के प्रदर्शन में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. विवादों और कोरोना संक्रमण के बाद भी जेएनयू रिसर्च और पढ़ाई में लगातार देश के ओवरऑल संस्थानों में टॉप 10 की सूची में बना हुआ है.

केजरीवाल सरकार विकसित करेगी दिल्ली की पहली मल्टी लेवल बस पार्किंग

पूरे देश से दिल्ली पढ़ने के लिए आते हैं छात्र

दिल्ली में पूरे देश खासतौर पर नॉर्थ इंडिया से हर क्षेत्र में पढ़ाई करने और अपना करियर बनाने के लिए स्टूडेंट्स आते हैं. IIT दिल्ली इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई में टॉप है, तो जामिया हमदर्द फार्मेसी में आगे बढ़ गया है. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया और दिल्ली विश्वविद्यालय रिसर्च के अलावा जनरल डिग्री प्रोग्राम तो जामिया हमदर्द फार्मेसी में सबसे आगे हैं.

दिल्ली की झीलों को विकसित कर आकर्षक टूरिस्ट प्लेस में बदलेगी केजरीवाल सरकार

आर्किटेक्चर की पढ़ाई में IIT दिल्ली और स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली, जामिया मिल्लिया इस्लामिया टॉप है, तो तो लॉ की पढ़ाई में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली सबसे अच्छा मौका देती है.

कई संस्थान टॉप पर

मेडिकल एजुकेशन में एम्स दिल्ली तो डेंटल में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिल्लेरी साइंसेज दिल्ली, सफदरजंग मेडिकल कॉलेज, लेडी हार्डिंग, जामिया हमदर्द, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ यूनिवर्सिटी साइंसेज टॉप में शामिल है.

Karnal Now Digitally Connected; Internet Services Resume

इंजीनियरिंग में डीटीयू, एनएसयूटी, आईजीडीटीयूडब्ल्यू, आईआईआईटी दिल्ली है. जामिया मिल्लिया इस्लामिया महज चार सालों में देश की 6 टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल हो गई है. NIRF रैंकिंग 2021 में IIT दिल्ली इंजीनियरिंग, रिसर्च ही नहीं मैनेजमेंट में भी आगे है. IIM के बीच IIT दिल्ली के मैनेजमेंट स्कूल ने 5वां रैंक हासिल किया है.