नई दिल्ली . दिल्ली में अक्तूबर से रामलीला मंचन की तैयारियों में समितियां जुट गई हैं. रविवार को लालकिला मैदान के माधवदास पार्क सहित कई स्थानों में मंचन को लेकर भूमि पूजन हुआ.

श्री धार्मिक लीला कमेटी का भूमि पूजन माधवदास पार्क में नेपाल के जानकी मंदिर के महंत राम रोशन दास ने कराया. रामलीला में हनुमान के किरदार में अभिनेता बिंदु दारा सिंह, रावण का किरदार शाहबाज खान और माता सीता की भूमिका में अभिनेत्री शिल्पा रायजादा नजर आएंगी. श्री धार्मिक लीला कमेटी की ओर इस वर्ष से 101वीं बार लीला का मंचन किया जाएगा. रामलीला के भूमि पूजन में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि जब तक राम की कथा है. तब तक हमारा समाज जीवित है. भारत में नेपाल के कार्यवाहक राजदूत डॉ. सुरेंद्र थापा ने कहा कि समाज को भगवान राम का अनुसरण करना चाहिए. रामलीला के जरिए धर्म और संस्कृत को जानने का अवसर मिलता है.

अनुसंधान अनुदान पर GST गलत : आतिशी

वहीं, रामलीला मैदान में शालीमार बाग रामलीला कमेटी की ओर से भूमि पूजन किया गया. कमेटी के प्रधान सुरेश गुप्ता और महामंत्री शिव शंकर नागर ने सभी कलाकारों से रूबरू कराया. उन्होंने बताया कि इस बार आयोजन दो अक्तूबर से होगा. वहीं, शास्त्रत्त्ी पार्क में विष्णु अवतार रामलीला कमेटी द्वारा भूमि पूजन का आयोजन किया गया. कमेटी के महामंत्री दिवाकर पांडेय ने बताया कि 24वीं बार रामलीला का मंचन होगा.

भूल तो नहीं गए ये जरूरी काम… बस 6 दिन बाकी, खत्म हो रही डेडलाइन, जल्दी करें नहीं तो पड़ेगा पछताना

नए प्रसंगों का मंचन करेंगे

डीडीए उत्सव ग्राउंड में श्री रामलीला कमेटी इंद्रप्रस्थ ने भूमि पूजन किया. इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक ओम प्रकाश शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे. कमेटी लीला के प्रधान सुरेश बिंदल और निदेशक सुमन गुप्ता ने बताया कि इस बार लीला में नए प्रसंगों का मंचन किया जाएगा.

रास विहार पार्क में समृद्ध भारत ट्रस्ट के तत्वावधान में कामधेनु रामलीला के मंचन के लिए भूमि पूजन हुआ. मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे. ट्रस्ट के चेयरमैन कुलदीप भंडारी ने बताया कि दो से 12 अक्तूबर तक मंचन होगा. उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए कलाकार लीला का मंचन करेंगे.

अमेरिका की धरती से राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार: संविधान और बेरोजगारी पर घेरा, बताया- कहां से आया था भारत जोड़ो यात्रा का आइडिया- Rahul Gandhi In USA

पर्यावरण संरक्षण का मंच से देंगे संदेश

श्री धार्मिक लीला कमेटी के प्रेस सचिव रवि जैन ने कहा कि मंचन के जरिए पर्यावरण संरक्षण से लेकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया जाएगा. भूमि पूजन में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित कई दूसरे देशों के राजदूत भी पहुंचे. कमेटी के चेयरमैन सुरेश गोयल, महासचिव धीरजधर गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया.