नई दिल्ली. भजनपुरा इलाके में रोडरेज में भाजपा निगम पार्षद के पति और दोस्तों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. वारदात के वक्त ये लोग स्कोर्पियो से शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
इसी दौरान पार्षद के पति आशीष पुनिया और उनके दोस्त अंकुर चौधरी पर स्कूटी सवार व उसके दोस्तों ने हमला कर दिया. पुलिस के मुताबिक, आशीष पुनिया की पत्नी मनीषा पुनिया सुभाष मोहल्ला से भाजपा की निगम पार्षद हैं. दो फरवरी को आशीष शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने दोस्तों अंकुर चौधरी, राहुल शर्मा, प्रवीन शर्मा और दीपेश शर्मा के साथ यमुना विहार जा रहे थे. कार राहुल चला रहा था.
पठान चौक पहुंचने पर आगे जाम लगा था. राहुल को छोड़कर बाकी सभी जाम खुलवाने चौक पर चले गए. आगे एक स्कूटी वाला रास्ता ब्लॉक कर रहा था. उसे हटने के लिए कहने पर वह गाली-गलौज करने लगा. आरोपी ने अपने दोस्तों को कॉल कर बुला लिया और उनकी पिटाई कर दी.