दिल्ली बीजेपी को आज (29 सितंबर) अपना नया और आधुनिक प्रदेश कार्यालय मिल गया। राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बने इस नव-निर्मित भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा(JP Nadda) ने किया। लंबे समय से प्रतीक्षित यह भवन बीजेपी संगठन के लिए नई ऊर्जा और मजबूती का प्रतीक माना जा रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे और इसे पार्टी के लिए ऐतिहासिक क्षण करार दिया गया। दिल्ली भाजपा के नवनिर्मित प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्री, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा(Virendra Sachdewa), दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta), सभी मंत्री, पार्टी के सांसद, विधायक, पार्षद और हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहें। नवरात्र सप्तमी के शुभ दिन पर नवनिर्मित दफ्तर में हवन-पूजन किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। हवन, पूजन और औपचारिक कार्यक्रम के साथ भवन का शुभारंभ किया गया। बीजेपी नेताओं ने कहा कि यह भवन सिर्फ एक कार्यालय नहीं, बल्कि पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के परिश्रम और समर्पण का केंद्र होगा। बीजेपी का यह नया दफ्तर 825 स्क्वायर मीटर के भूखंड पर बनाया गया है, जिसका कुल क्षेत्रफल 30,000 वर्ग फीट है। भवन पांच मंजिला है और गाड़ियों की पार्किंग के लिए दो बेसमेंट बनाए गए हैं। इसकी कुल लागत 2.23 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह मौजूदा दफ्तर की तुलना में काफी बड़ा और आधुनिक है।

ग्राउंड फ्लोर : सम्मेलन कक्ष, स्वागत कक्ष और कैंटीन।

पहली मंजिल : 300 लोगों की बैठने की क्षमता वाला सभागार।

दूसरी मंजिल : पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों और कर्मचारियों के दफ्तर।

तीसरी मंजिल : उपाध्यक्षों, महासचिवों और सचिवों के लिए आरक्षित।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने किया था भूमि पूजन

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 9 जून 2023 को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भूमि पूजन कर इस भवन के निर्माण की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि “जब पीएम मोदी हमारे ऑफिस का उद्घाटन करेंगे तो यह ऐतिहासिक पल होगा।”उन्होंने पार्टी के सफर का ज़िक्र करते हुए कहा कि बीजेपी की स्थापना के बाद पहला ऑफिस अजमेरी गेट में खुला था। उसके बाद कुछ समय पार्टी का ऑफिस रकाबगंज रोड पर रहा और लगभग 35 वर्षों तक 14 पंडित पंत मार्ग से संचालित हुआ। अब पार्टी का अपना दफ्तर दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने इसे बीजेपी के लिए संघर्षपूर्ण लेकिन शानदार सफर बताया।

प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने जताया आभार

प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री और पूर्व बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तथा मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का आभारी है। उन्होंने बताया कि संगठन को सशक्त करने की उनकी दूरदर्शी योजना के तहत देश की हर राजधानी और हर जिले में पार्टी के अपने कार्यालय बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज का बयान

बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “इतने सालों बाद आज बीजेपी दिल्ली प्रदेश इकाई को उसका घर मिल गया है। दिल्ली में भी अब बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है और दिल्ली प्रगति के पथ पर अग्रसर है।” उन्होंने इस नए कार्यालय के लोकार्पण को पूरे संगठन के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा का बयान

वहीं केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यह नया कार्यालय कार्यकर्ताओं की प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उन्होंने कहा, “आज बहुत शुभ दिन है। दिल्ली बीजेपी कार्यालय का पूजन हुआ है और शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे। यह कार्यालय संगठन को और मजबूत करेगा।” दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह बीजेपी दिल्ली प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का सौभाग्य है कि उन्हें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इतना अच्छा कार्यालय दिया। उन्होंने बताया कि हजारों कार्यकर्ता इसमें शामिल होकर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। इस अवसर को बीजेपी के लिए ऐतिहासिक दिन बताते हुए उन्होंने कहा कि नया कार्यालय कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाएगा और संगठन को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने यह भी कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का आभारी है, क्योंकि उनके दूरदर्शी नेतृत्व के तहत देश की हर राजधानी और जिले में पार्टी के अपने कार्यालय बनाने का लक्ष्य तय हुआ।

बीजेपी नेताओं का मानना है कि यह नया भवन सिर्फ एक कार्यालय नहीं, बल्कि पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के परिश्रम और समर्पण का प्रतीक है और संगठन को आने वाले चुनावों में और मजबूत करेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक