Delhi BJP Manifesto: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए बीजेपी अपना मेनिफेस्टो (Manifesto) जारी करेगा। इसे संकल्प पत्र ( BJP Sankalp Patra) नाम दिया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर 2 बजे दिल्ली बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करेंगे। इसे आप (AAP) की काट वाला घोषणापत्र कहा जा रहा है क्योंकि भाजपा के संकल्प पत्र में भी महिलाओं (विशेषकर पूर्वांचली) बुजुर्गों, ऑटो-टैक्सी, झुग्गी-झोपड़ी को फोकस रहेगा। इन लोगों को फोकस कर मतदान से पहले भाजपा दिल्ली के वोटरों पर प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेगी।

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग के गठन को पीएम मोदी की हरी झंडी, जानिए कितनी बढ़ सकती है सैलरी-पेंशन, बजट-2025 से पहले केंद्रीय कर्मियों के हाथ लगा ‘जैकपॉट’

सूत्रों की मानें तो बीजेपी के संकल्प पत्र में महिला, युवा और दिल्ली के गरीब तबके के अलावा गरीब परिवारों के लिए 300 यूनिट फ्री बिजली, मंदिरों, गुरुद्वारों के लिए 500 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं के लिए लाडली बहन योजना जिसे महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं।

Union Budget 2025: इनकम टैक्‍स स्‍लैब में छूट, स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन लिमिट में बढ़ोतरी और 80C की लिमिट… जानें ‘बजट-2025’ में निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या-क्या निकल सकता है

बता दें कि पार्टी ने अपनमे संकल्प पत्र को लेकर दिल्ली की जनता से सुझाव मांगे थे। इसके लिए एक व्यापक अभियान चलाया गया था। करीब एक लाख लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं। अभियान में लोगों के सुझाव प्राप्त करने के लिए पार्टी ने एक वीडियो वैन को भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में रवाना किया गया था। बीजेपी को अब तक 60,754 सुझाव वीडियो वैन के जरिए प्राप्त हुए, जबकि करीब 40,000 सुझाव सोशल मीडिया के जरिए हासिल हुए हैं। इन सुझावों के लिए बीजेपी ने दिल्ली में करीब 4 हफ्ते तक आरडब्ल्यूए, लघु उद्योग,व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों, डॉक्टर्स, शिक्षक, सफाई कर्मचारी, ऑटो चालक, झुग्गीवासी, पूर्वांचली, जाट, गुर्जर, सिख सभी वर्गों के साथ बातचीत कर सूचनाएं इकट्ठा की।

One Year B.Ed: एक साल में करें बीएड, 10 साल बाद फिर से फिर से शुरू हो रहा यह कोर्स, लागू होंगी नई शर्ते, सिर्फ इन छात्रों को ही मिलेगा मौका

भाजपा के संकल्प पत्र से निकल सकते हैं ये तरकशः-

1. बीजेपी संकल्प पत्र में महिला सशक्तीकरण के लिए कई तरह की योजनाएं घोषित की जा सकती हैं।
2- महिलाओं को साल में एक बार वित्तीय उपहार देने की योजना की सिफारिश की जा सकती है जिसमें पूर्वांचल की महिलाओं पर विशेष फोकस रहेगा।
3- संविदा कर्मचारियों के लिए कदम उठाये जा सकते हैं।
4- महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा जैसी योजनाएं जारी रहेंगी।
5- 10 हजार करोड़ रुपये के खर्च से गरीब परिवार में जन्मी बेटी को जन्म लेने के साथ ही अकाउंट खोलने और लड़की के 21 साल की होने पर 2 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की जा सकती है।
6- रानी लक्ष्मीबाई महिला सुरक्षा योजना लागू करने की सिफारिश, इसके तहत दिल्ली पुलिस की सहायता से 10 लाख छात्राओं को सुरक्षा की ट्रेनिंग दिए जाने का प्रावधान हो सकता है।
7- दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताते हुए इसे पांच साल में 35 फीसदी तक कम करने का लक्ष्य।
8- जल बोर्ड के कनेक्शन का शुल्क घट सकता है।
12- जहां झुग्गी है वहां मकान जैसी योजना लाई जा सकती है।
13- दस लाख सबसे गरीब परिवारों को दस हजार प्रतिवर्ष की योजना को घोषणापत्र में शामिल करने।
14- दिल्ली में 10 नए कॉलेज की स्थापना।
16- सरकारी कर्मचारियों, सिखों और झुग्गीवालों के लिए योजनाओं को घोषणापत्र में शामिल करने की बात।
17- 300 यूनिट फ्री बिजली।
18- 500 यूनिट फ्री बिजली मंदिरों और गुरुद्वारों को।
19- बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना लागू हो सकता है।

राहुल गांधी की ‘मानवता’: देर रात Delhi AIIMS पहुंचे कांग्रेस सांसद, कड़ाके की ठंड में फुटपाथ पर सो रहे मरीजों के परिवारों से मिले, उनसे बात कर जाना हाल

बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए बड़े वादे

  • दिल्ली में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार होगी।
  • बिजली-पानी पर सब्सिडी जारी रहेगी. इसे नहीं बदलेंगे।
  • नई अधिकृत कॉलोनी के लिए डेवलेपमेंट बोर्ड बनाए जाने की घोषणा हो सकती है।
  • व्यापारियों में एक साल में लीज़ होल्ड से फ्री होल्ड का काम पूरा।
  • सीलिंग ना होने के लिए नियम और कानून में बदलाव।
  • किराएदारों के हितों की रक्षा करना।
  • जिनको गेंहू मिलती है उन्हें 2 रुपये किलो पिसा हुआ आटा।
  • दिल्ली को टैंकर माफिया से मुक्त कराएंगे।
  • हर घर नल से शुद्ध जल देने की योजना।
  • दिल्ली में 200 नए स्कूल खोलना।
  • दिल्ली में 10 नए बड़े कॉलेज खोलना।
  • दिल्ली में आयुष्मान, पीएम आवास, किसान सम्मान निधि योजना लागू करना।
  • समृद्ध दिल्ली इंफ्रास्ट्रचर योजना का ऐलान।
  • दिल्ली यमुना विकास बोर्ड का ऐलान।
  • यमुना रिवरफ्रंट, यमुना आरती शुरू होगी।
  • रेहड़ी-पटरी वालों को नियमित करने का ऐलान।
  • किसानों पर लगी धारा 33 और 81A समाप्त करेंगे।
  • हर वार्ड में छात्रों के लिए विशेष लाइब्रेरी।
  • सफाई कर्मचारियों को एरियर का भुगतान।
  • दिव्यांग, विधवा ,बुजुर्ग और 1984 के दंगा पीड़ितों के पेंशन में वृद्धि।
  • ग्रुप हाउसिंग सोसायटी का विकास।
  • पुनर्वास कॉलोनियों को मालिकाना हक़
  • स्टार्टअप को दिल्ली में बढ़ावा देना।
  • दिल्ली में फिट इंडिया प्लान को मजूरी।
  • ऑटो टैक्सी स्टैंड बनवाना।

करोड़पति केजरीवाल: चुनावी हलफनामे में संपत्ति का हुआ खुलासा, अरविंद से अधिक अमीर पत्नी सुनीता, पूर्व CM पर लग चुके हैं करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m