दिल्ली BJP चीफ वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने एक बार फिर पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, AAP सरकार जनता की सेवक कम और दिल्ली की दुश्मन ज्यादा थी. सचदेवा ने कहा कि, हमने दिल्ली (Delhi) की जनता से वादा किया था कि हम CAG की रिपोर्ट पेश करेंगे और दो रिपोर्ट पेश की जा चुकी हैं. उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक पर भी रिपोर्ट लाने की बात कही है.

गुजरात दौरे का दूसरा दिन: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग पहुंचे PM मोदी, विधि-विधान से की महादेव की पूजा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को सीएजी रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक बार फिर आप सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि AAP ने जानबूझकर कभी CAG रिपोर्ट पेश नहीं की. वे हमेशा अपने भ्रष्टाचार को छिपाते रहे.

पूर्व सेबी चीफ माधबी पुरी पर दर्ज होगी FIR, ACB कोर्ट ने जारी किया आदेश, कॉर्पोरेट धोखाधड़ी बढ़ावा देने का है आरोप

बीजेपी नेता सचदेवा ने कहा, हमने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि हम सीएजी की रिपोर्ट पेश करेंगे और दो रिपोर्ट पेश की जा चुकी हैं. प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने दिल्ली के अस्पतालों की स्थिति पर सवाल उठाया उन्होंने कहा, क्या जब बेड नहीं थे तो अस्पतालों में फर्श पर सोते थे? यह आम आदमी पार्टी का योगदान नहीं है, वे लुटेरे हैं.

‘मुसलमान और ईसाई से नहीं’, असम के CM का राहुल और ममता पर हमला, हिमंत बिस्वा सरमा बोले- हिंदुआ को खतरा लेफ्ट लिबरल लोगों से…

पैसे कमाने के लिए अपने घर में खोला क्लीनिक

सचदेवा ने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी के नेतृत्व में हम सब कुछ पूरा करेंगे.’ बीजेपी नेता ने कहा कि वे मोहल्ला क्लीनिक पर भी रिपोर्ट लाएंगे, जिससे सब कुछ सामने आ जाएगा. उन्होंने पैसे कमाने के लिए अपने घर में क्लीनिक खोला और वहां कोई डॉक्टर और दवा नहीं थी. उन्होंने सिर्फ 30 सेकंड में मरीज का इलाज कर दिया.

ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब, EC ने कहा- एक जैसे वोटर आईडी नंबर का मतलब…

उन्होंने ने कहा, ‘आबकारी नीति में आपने हमारे नेताओं और मंत्रियों को सुना है. कैसे जानबूझकर नीति बदली गई. सब कुछ जानबूझकर किया गया. तीन ब्रांडों ने आबकारी नीति को बदल दिया. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने यह खेल खेला.’ उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी और दोषियों को माफ नहीं किया जाएगा. बीजेपी नेता ने मोलल्ला क्लीनिक पर भी रिपोर्ट लाने की बात कही है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m