दिल्ली धमाके के मामले में इस्तेमाल हुई i20 कार के मालिक और इस आतंकी हमले में उमर के सह आरोपी आमिर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कोर्ट ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट ने कहा कि आमिर इस साजिश में शामिल था और उसकी पूछताछ आवश्यक है. रिमांड के दौरान एजेंसी आरोपी से धमाके से जुड़ी सभी जानकारी जुटाएगी और मामले के अन्य पहलुओं की जांच करेगी.

बता दें कि, दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में 10 नवंबर को हुए कार धमाके के मामले में एनआईए ने आरोपी आमिर राशिद अली को गिरफ्तार किया था. NIA ने ब्लास्ट में इस्तेमाल i20 कार के मालिक आमिर राशिद अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. इसने उमर के साथ मिलकर दिल्ली ब्लास्ट की साजिश रची थी. बता दें कि, लाल किले के सामने हुए ब्लास्ट में 13 लोगों की जान गई थी वहीं 30 से अधिक लोग घायल हुए थे.

जांच में सामने आया कि आमिर जम्मू-कश्मीर के सांबूरा, पंपोर का रहने वाला है. उसने पुलवामा के उमर के साथ मिलकर ये हमला प्लान किया था. आमिर दिल्ली इसलिए आया था ताकि उस कार को खरीदने में मदद कर सके, जिसे बाद में धमाके के लिए आईईडी (बम बनाने वाला उपकरण) के तौर पर इस्तेमाल किया गया.

एनआईए को मिले अहम सबूत

एनआईए ने दिल्ली में छापेमारी कर आमिर को पकड़ा है. जांच में सामने आया कि आमिर खासतौर से दिल्ली आया था ताकि धमाके के लिए कार खरीदी जा सके, जिसे बाद में वाहन-बॉम्ब (VBIED) में बदल दिया गया. फॉरेंसिक जांच से यह भी पुष्टि हुई कि कार चलाने वाला मृतक उमर उन नबी ही था. उमर पुलवामा का निवासी था और हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था.

उमर पर जूते का इस्तेमाल कर विस्फोट करने का शक

गौरतलब है कि, जांच अजेंसियों को विस्फोट वाली जगह से संदिग्ध जूता मिल है. शक जताया जा रहा है कि, उमर ने ब्लास्ट के लिए इसी जूते को ट्रिगर के तौर पर इस्तेमाल किया होगा.

आमिर के परिवार ने क्या कहा?

आमिर के परिवार ने बताया कि वह प्लंबर का काम करता है और उसका भाई उमर इलेक्ट्रीशियन है. परिवार का कहना है कि आमिर कभी दिल्ली नहीं गया था, केवल कार उनके नाम पर थी. एनआईए ने उमर की एक और कार भी जब्त की है और इसकी गहन जांच जारी है. अब तक एजेंसी ने 73 गवाहों और घायलों के बयान दर्ज किए हैं, साथ ही तकनीकी और डिजिटल सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m