सुप्रिया पांडेय, रायपुर। दिल्ली ब्लास्ट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ‘एक्स’ पर किए पोस्ट पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पुरी में हमला हुआ, पुलवामा में हमला हुआ. हमले के बाद जवाब भी दिया गया था. 10 वर्ष बाद विस्फोट की घटना हुई है, ऐसे में राजनीति नहीं करनी चाहिए. पहले स्थिति सामान्य होने दें, फिर सदन में चर्चा करें. अंतिम संस्कार तक नहीं हुआ और आपने राजनीति शुरू कर दी. यह राजनीति में निम्नता है.
उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर मीडिया से चर्चा में कहा कि सभी से निवेदन है कि जांच और पूछताछ में सहयोग करें, पुलिस का साथ दें. परीक्षण और चौकन्नेपन की जरूरत है. अब समय है ताकत के साथ अलर्ट रहने का.

गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली में अनहोनी हुई है, अभी स्पष्ट होना बाकी है कि यह आतंकी घटना है या नहीं. यदि आतंकवादी घटना साबित होती है तो ना कोई लिंक छूटेगा, ना कोई व्यक्ति. दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा. किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
वहीं विपक्ष के चुनाव से पहले ही ऐसी घटनाएं बढ़ने के आरोप पर विजय शर्मा ने कहा कि बिहार का आधा चुनाव हो चुका है. घटनाओं के होने का कोई तय समय नहीं होता. 3 या 6 महीने में कहीं न कहीं चुनाव होते रहते हैं, इसे चुनाव से जोड़ना गलत है. वहीं अमित बघेल की तलाश को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि उन पर विभिन्न समाज के पूज्य पुरुषों के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. कार्रवाई जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

