समस्तीपुर/दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके में बिहार के समस्तीपुर जिले का एक युवक भी काल के गाल में समा गया। मृतक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव फतेहपुर वार्ड नंबर 7 निवासी पंकज सहनी (22 वर्ष) के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है।

20 साल से दिल्ली में रह रहा था पूरा परिवार

पंकज के परिजनों के मुताबिक उसका परिवार करीब 20-25 साल से दिल्ली में रह रहा था। पिता राम बालक सहनी वहीं मजदूरी करते हैं। पंकज कैब चलाकर परिवार की मदद करता था। गांव में उसकी चाची रूबी देवी ने बताया कि चार साल पहले एक पारिवारिक शादी में पूरा परिवार गांव आया था। उसके बाद वे सभी वापस दिल्ली लौट गए और दोबारा गांव नहीं आए।

धमाके से कुछ घंटे पहले हुई थी दादा से बात

पंकज के दादा बालेश्वर सहनी ने बताया कि घटना के दिन शाम करीब 4:30 बजे उसने अपने पोते से फोन पर बात की थी। कुछ देर बाद जब दोबारा फोन लगाया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। देर रात जब टीवी और मोबाइल पर दिल्ली ब्लास्ट की खबर आई तो परिवार बेचैन हो उठा। रातभर उन्होंने पंकज की तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

रिश्तेदार को छोड़ने जा रहा था स्टेशन

परिवार के मुताबिक हादसे के वक्त पंकज अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने लाल किला मेट्रो स्टेशन की ओर जा रहा था। इसी दौरान पास में खड़ी एक कार में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में उसकी गाड़ी आ गई। बाद में मीडिया में जारी कार की तस्वीर देखकर परिवार को उसकी मौत की पुष्टि हुई।

दिल्ली में 12 की मौत, जांच में जुटीं एजेंसियां

इस धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत और 25 से अधिक घायल होने की पुष्टि हुई है। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं। दिल्ली पुलिस ने यूएपीए (UAPA) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और राजधानी के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है।