दिल्ली कैंट इलाके में रविवार को हुए BMW सड़क हादसे में घायलों को 22 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित अस्पताल में ले जाने का कारण पुलिस जांच में सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह अस्पताल आरोपी गगनप्रीत की बुआ के बेटे का है, जबकि अस्पताल का मालिक गगनप्रीत का भाई है। इस अस्पताल का एक शाखा ग्रेटर कैलाश में भी मौजूद है, जिसमें गगनप्रीत के पिता जयविन्द्र भी हिस्सेदार हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यही वजह थी कि आरोपी हादसे के तुरंत बाद घायलों को इस अस्पताल में ले गई। इस घटना ने अस्पताल चयन और प्राथमिक इलाज के फैसले पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

दिल्ली पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार: उत्तरी दिल्ली से 12 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

आखिरकार पुलिस को क्यों नहीं किया फोन

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गगनप्रीत और उसके पति ने हादसे के तुरंत बाद पुलिस को कॉल क्यों नहीं किया। अधिकारियों का कहना है कि यदि पुलिस को समय पर घटना की जानकारी मिलती, तो घायलों को तुरंत ही पास स्थित आर्मी बेस अस्पताल ले जाया जा सकता था, जिससे उनकी जान बच सकती थी।

शव देख फफक पड़ी पत्नी

हादसे में घायल नवजोत की पत्नी संदीप कौर भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। जब संदीप कौर को पति का शव दिखाया गया, तो वह रो पड़ीं और रोते-रोते बेसुध हो गईं। पुलिस और अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि संदीप कौर की हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल चिकित्सकीय सहायता दी गई।

PM modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर 1300 से अधिक गिफ्ट्स की ऑनलाइन नीलामी शुरू

पूछताछ के लिए पहुंची टीम

दिल्ली कैंट थाना पुलिस पति परीक्षित से पूछताछ के लिए अस्पताल पहुंची। लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को विस्तृत पूछताछ करने की अनुमति नहीं दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परीक्षित पर सबूत और जानकारी छिपाने के आरोप हैं। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हादसे के बाद घटनास्थल और अस्पताल तक पहुंच में किसी तरह की देरी हुई या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि आगे की कार्रवाई में अस्पताल प्रशासन और आरोपी पति से संबंधित और जानकारी जुटाई जाएगी।

हादसे में गई थी नवजोत की जान

रविवार दोपहर दिल्ली कैंट इलाके में तेज रफ्तार BMW कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में 52 वर्षीय नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। नवजोत सिंह वित्त मंत्रालय में उपसचिव थे। वह अपनी पत्नी के साथ आरके पुरम इलाके में खाना खाकर हरि नगर स्थित अपने घर लौट रहे थे। हादसे ने परिवार और आसपास के लोगों में शोक और आक्रोश फैला दिया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक