Delhi Mercedes Accident: दिल्ली में मर्सिडीज का कहर देखने को मिला है। शनिवार रात दिल्ली के वसंत कुंज (Vasant Kunj) इलाके में तेज रफ्तार Mercedes कार ने फुटपाथ पर सो रहे 3 लोगों को कुचल दिया। हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने मौके से ही कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। कार हिमाचल प्रदेश नंबर की बताई जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी चालक लापरवाही पूर्व तेज रफ्तार से Mercedes कार चला रहा था। चालक ने अचानक नियंत्रण खो बैठा और सीधे फुटपाथ पर चढ़ गया। फुटपाथ पर 3 लोग सो रहे थे, जो कार की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फुटपाथ भी पूरी तरह टूट गया। आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके की तरफ दौड़े और पुलिस को जानकारी दी।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने BMW के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार हिमाचल प्रदेश के रजिस्ट्रेशन पर है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उस समय ड्राइवर नशे में था या नहीं। कार को जब्त कर लिया गया है और आगे की तकनीकी जांच के लिए भेजा जाएगा। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे की सही वजह और कार की स्पीड का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर से पूछताछ जारी है।

वसंत कुंज में रात के समय वाहनों की रफ्तार काफी बढ़ जाती है

बता दें कि वसंत कुंज के एंबियंस मॉल के आसपास रात के समय वाहनों की रफ्तार काफी बढ़ जाती है। स्थानीय लोग कई बार इस इलाके में स्पीड चेकिंग और पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। बावजूद इसके दिल्ली पुलिस ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ताज़ा घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m