हेमंत शर्मा, इंदौर। दिल्ली धमाके के मामले में सामने आए अलफलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी का इंदौर जिले के महू से गहरा रिश्ता जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, जवाद सिद्दीकी मूल रूप से महू का रहने वाला था, जो करीब 25 साल पहले परिवार सहित महू छोड़कर चला गया था।

रातों-रात उड़ गए लाखों रुपये: शहडोल में सरकारी कर्मचारी के घर हुई बड़ी चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

भाई पर भी महू में धोखाधड़ी का मामला

सूत्रों के मुताबिक, जवाद के भाई पर भी महू में धोखाधड़ी का मामला दर्ज होने की जानकारी सामने आई है। दिल्ली धमाके में जवाद सिद्दीकी का नाम सामने आने के बाद, महू पुलिस ने उसके पुराने रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं।

120 करोड़ के ‘ममलेश्वर लोक’ प्रोजेक्ट से जनता नाराजः संत समाज बोला- तीर्थ का विकास श्रद्धा से हो, उजाड़

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब जवाद के पारिवारिक और व्यावसायिक संबंधों की पड़ताल कर रही है, ताकि महू में उसके किसी पुराने नेटवर्क या संपर्क की कड़ी इस मामले से जुड़ी तो नहीं, इसका पता लगाया जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H