हेमंत शर्मा, इंदौर। दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे पूरे देश में हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के महू से एक अहम अपडेट सामने आया है। दिल्ली ब्लास्ट कनेक्शन में चर्चित हुई अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी की मुसीबतें अब बढ़ती नजर आ रही हैं।
महू स्थित मकान को कैंटबोर्ड ने अवैध घोषित किया
दिल्ली बम ब्लास्ट में अल-फलाह यूनिवर्सिटी का नाम सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हैं। इसी केस से जुड़े अहम किरदार और यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद अहमद सिद्दीकी के महू स्थित मकान को अब कैंटबोर्ड ने अवैध घोषित कर दिया है। नोटिस चस्पा कर साफ निर्देश दे दिए गए हैं कि मकान को 3 दिन के भीतर हटाना होगा। कैंटबोर्ड के अधिकारियों ने बुधवार सुबह टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
घर के अंदर एक अवैध बेसमेंट भी
जांच में सामने आया कि यह मकान 860 वर्ग फीट क्षेत्र में बना है, लेकिन निर्माण अनुमति लिए बिना ही इसे जी-प्लस वन स्ट्रक्चर के रूप में अतिक्रमण कर खड़ा किया गया है। मकान में तीन तरफ से 20 से अधिक बड़ी खिड़कियां बनाई गई हैं, जो निर्माण नियमों के खिलाफ है। सबसे बड़ा खुलासा यह कि घर के अंदर एक अवैध तलघर (बेसमेंट) भी बनाया गया है, जिसकी कोई मंजूरी नहीं ली गई।कैंटबोर्ड ने इसे गंभीर उल्लंघन मानते हुए तत्काल नोटिस जारी किया है।
स्वयं निर्माण नहीं हटाने पर बोर्ड खुद कार्रवाई करेगा
नोटिस में साफ लिखा है कि यदि सिद्दीकी पक्ष तीन दिनों के भीतर स्वयं निर्माण नहीं हटाता, तो बोर्ड खुद कार्रवाई करेगा और इसके खर्च की रिकवरी भी की जाएगी। दिल्ली बम ब्लास्ट की जांच के साथ अब महू में अवैध निर्माण को लेकर एक और बड़ी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। सवाल यह भी है कि क्या इस मकान का किसी गतिविधि से सीधा या अप्रत्यक्ष कनेक्शन था? इसकी छानबीन अब आगे की जांच में सामने आएगी। फिलहाल इंदौर और दिल्ली दोनों जगहों पर एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

