Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री CM रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) अपना पहला बजट पेश किया, जिसमें यमुना (Yamuna) की सफाई के लिए 9 हजार करोड़ रुपये रखे गए है. इस बार पानी टैंकरों में GPS लगाए जाएंगे और वो सभी एप से जुड़े होंगे, जिससे RWA ट्रेक कर पाएंगी. बजट में जल क्षेत्र परियोजनाओं के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके लिए 150 करोड़ खर्च किया जाएगा. CM रेखा गुप्ता ने कहा चरम गर्मी में टैंकर घोटाला नजर आता है. टैंकरों को अब GPS सिस्टम से जोड़ा जाएगा. दिल्ली (Delhi) में पानी की चोरी रोकने के लिए इंटेलिजेंट मीटर लगेंगे.

‘Eid पर बकरा नहीं, सेवइयां खाएं…,’ यूपी के बाद दिल्ली पहुंची ‘Mutton Politics’, बीजेपी विधायकों ने ईद और चैत्र नवरात्रि पर छेड़ी नई बहस

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा दिल्ली में सीवर, पानी की बात करती है. यह तकलीफ का मुद्दा है. यमुना गंदी है. स्वच्छता, स्वच्छ पानी और स्वच्छ यमुना बनेगा दिल्ली की नई पहचान. दिल्ली में हर नागरिक को साफ पानी और सफाई उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. इसके लिए 9 हजार करोड़ रुपए का बजट है. यह पुरानी सरकारों से तिगुना है.

CEO की टिप्पणी से ऑनलाइन सुरक्षा पर छिड़ी बहस, कहा- “अगर आप सहज नहीं हैं, तो बच्चों को Roblox इस्तेमाल न करने दें”

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट पर कोई काम नहीं किया गया. नाले यमुना में गिरेंगे तो कैसे साफ होगी यमुना. कसमें खाईं और नहीं किया. हमने 500 करोड़ की लागत लगाई है, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के सुधार के लिए. 250 करोड़ रुपए सीवेज लाइनों के सुधार के लिए रखा. पहले दिन ही 21 सुपर सकर मशीनें किराए पर लाने के आदेश दिया था. हमारे पर अभी दो सुपर सकर मशीनें हैं. 50 करोड़ का फंड उन इलाकों के लिए है, जहां पानी की कमी है. पानी की चोरी और लीकेज को रोकेंगे.

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की योगी सरकार को फटकार, कहा- ‘नोटिस के 24 घंटे के अंदर ही बुलडोजर चला दिया, बर्दाश्त नहीं कर सकते’

500 करोड़ की लागत से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगेंगे- सीएम

सीएम ने कहा कि 500 करोड़ की लागत से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की मरम्मत और विकास किया जाएगा, जिसमें से 250 करोड़ से पुरानी लाइन को ठीक किया जाएगा. नजफगढ़ नाले के रेनोवेशन के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान है. 200 करोड़ से मुनक नहर को पानी की पाइपलाइन में परिवर्तित किया जाएगा. अभी खुले में हरियाणा से पानी आता है.

कुणाल कामरा के ‘गद्दार’ वाली टिप्पणी पर एकनाथ शिंदे की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले महाराष्ट्र डिप्टी सीएम

इमरजेंसी वाटर स्टोरेज के लिए 150 करोड़

वाटर बॉडीज के पुनरुद्धार के लिए 50, रेन वाटर हारवेस्टिंग के लिए 50 और इमरजेंसी वाटर स्टोरेज के लिए 150 करोड़ की राशि रखी है. पड़ोसी राज्यों से भी बात करेंगे ताकि वे पानी दें तो हम उसे लाने की व्यवस्था करेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m