Delhi Budget 2025: सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) आज दिल्ली का बजट पेश करेंगी। 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने के बाद यह पहला बजट है। रेखा गुप्ता ने वित्त मंत्रालय अपने पास ही रखा है। लिहाजा दिल्ली सीएम ही बेजट पेश करेंगी। कुल बजट करीब 80 हज़ार करोड़ का होगा। बजट को तैयार करने में दिल्ली सरकार ने करीब दस हज़ार लोगों के सुझाव लिए गए हैं।

बजट से एक दिन पहले सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी 27 साल बाद दिल्ली का बजट पेश कर रही है। जिस तरह भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, उसी तरह हम 27 साल बाद लौटे हैं। इस अवसर पर हमने भगवान राम को खीर का भोग लगाया, जो दिल्ली के विकास की मिठास का प्रतीक है।
बजट में दिल्ली को विकसित करने पर पूरा फोकस होगा. इसके साथ ही शिक्षा, पानी, यमुना सफाई, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, महिला समृद्धि योजना, ऊर्जा , परिवहन, प्रदूषण के साथ साथ बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर होगा। कहा जा रहा है कि सरकार ने इस बजट को तैयार करने में सभी वर्गों का ख्याल रखा है।
बजट पेश करने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट ‘लोगों का बजट’ होगा, जिसमें बुनियादी सेवाओं को मजबूत करने और रोजगार सृजन पर जोर दिया जाएगा. दिल्ली सरकार को ईमेल और पहले जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से बजट प्रावधानों पर लोगों से 10,000 से अधिक सुझाव मिले हैं। परामर्श प्रक्रिया का नेतृत्व खुद सीएम गुप्ता ने किया, जिन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत की और बजट प्रस्तावों के लिए उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त की।
केंद्र सरकार के साथ मिलकर करेंगे काम
सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव को बढ़ावा देकर कटुता पैदा की। डबल इंजन वाली सरकार के तहत यह बजट दिल्ली में विकास के एक नए अध्याय का मार्ग प्रशस्त करेगा। हम दिल्ली की हर पीड़ा और समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली विकास का मीठा स्वाद चखेगी।
5 दिवसीय बजट सत्र ‘खीर’ समारोह के साथ शुरू
दिल्ली विधानसभा का 5 दिवसीय बजट सत्र सोमवार (24 मार्च) को ‘खीर’ समारोह के साथ शुरू हुआ और इस मौके पर बीजेपी के नेताओं ने कहा कि ‘मिठास’ प्रगति का प्रतीक है। सीएम रेखा गुप्ता 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी सरकार का पहला बजट को पेश करने जा रही हैं। दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित ‘खीर’ समारोह में भाग लेते हुए CM रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के इतिहास में पहली बार बजट पेश होने से पहले इस तरह का समारोह आयोजित किया गया।
रेखा गुप्ता सरकार की आलोचना
वहीं विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बजट पेश किए जाने से एक दिन पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं करने के लिए रेखा गुप्ता सरकार की आलोचना की। उन्होंने बजट सत्र की शुरुआत में बीजेपी द्वारा आयोजित खीर समारोह पर कटाक्ष करते हुए कहा, दिल्ली का बजट खीर बनाकर नहीं, बल्कि अर्थव्यवस्था के आंकड़ों के आधार पर बनाया जा सकता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक