Delhi Budget 2025: दिल्ली सरकार ने अपने पहले बजट में हेल्थ और एजुकेशन पर महत्वपूर्ण घोषणाएं की है. दिल्ली में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने 6874 करोड़ रुपये दिए हैं. इनमें केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के लिए 320 करोड़ रुपए रखे गए है. बजट के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने कहा ने कहा शिक्षा (Education) और स्वास्थ्य (Health) पर बहुत काम करने की जरूरत है. पिछले सालों में दिल्ली के लोगों को ना बेहतर स्वास्थ्य मिला, ना ही शिक्षा. स्वास्थ्य को लेकर 24 योजनाएं बनानी शुरू हुई हैं, लेकिन अधर में हैं.

Delhi Budget 2025: दिल्ली में खुलेंगे 60 नए सीएम श्री स्कूल, नरेला में बनेगा एजुकेशन हब

सीएम ने कहा 7 प्रोजक्ट का जीरो यूटिलाइजेशन है. दिल्ली के 24 में से 10 से 12 अस्पतालों को ठीक करने के लिए 1000 करोड़ का मद रखा गया है. 400 हेल्थ वेलनेस सेंटर और आयुष्मान योजना के लिए 320 करोड़ रुपए रखे गए हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल बनाने के लिए 10 करोड़ और टोटल बजट 6874 करोड़ रुपए है.

भारत ने कश्मीर पर पाकिस्तान को अंतिम चेतावनी दीः कहा- ‘PoK खाली करो नहीं तो हम…’, जानिए और क्या कहा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आगे कहा बीते वर्षों में न इलाज मिला, न बेहतर शिक्षा मिली. एजुकेशन मॉडल की बड़ी-बड़ी बातें अलग थीं और हकीकत किसी ओर दिशा में थी. WHO के अनुसार 1000 की आबादी पर 5 बेड उपलब्ध नहीं है. सरकारी अस्पतालों में काउंटर लंबी लाइनें होती है, सर्जरी के लिए महीनों इंतजार होता है. एमडी-एमएस के पास में 5-5 अस्पताल हैं, क्यों. एक अस्पताल नहीं कर पाता आदमी ढंग से, 5-5 अस्पताल दे दिए इन लोगों ने.

Delhi Budget 2025: ‘मैली यमुना’ को साफ करने 9 हजार करोड़ होंगे खर्च, पानी की चोरी रोकने के लिए टैंकरों पर लगेंगे GPS

उन्होंने कहा बड़े-बड़े अस्पतालों में अल्ट्रा साउंड, एमआरआई, रेडियोलॉजी सुविधाओं का अभाव है. 24 अस्पतालों में करोड़ों खर्च किए, न सिर है न पैर. स्वास्थ्य मंत्री जाते थे, बनी इमारत में 2 और फ्लोर बनवाते थे. 7 प्रोजेक्ट आनन-फानन बना दिए गए और आज यूटिलिटी उसकी जीरो है. सीएम ने कहा हर नागरिक को सुलभ, सस्ती और गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं देना हमारा लक्ष्य है. हर पेशेंट का रिकॉर्ड रखेंगे। कागजों पर अब भ्रष्टाचार नहीं होगा. प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर काम होगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m