Delhi Budget 2025: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) ने मंगलवार को अपना पहला बजट पेश किया. सदन में बजट स्पीच के बीच CM का शायराना अंदाज भी दिखा. मुख्यमंत्री ने दिल्ली (Delhi) में पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट आयोजन करने की घोषणा की. इसके बाद उन्होंने कहा, दिल्ली वालों की दीदी रेखा हूं. उनके लिए काम कर दिखाऊंगी. मोदी जी के एक-एक वोट का कर्ज चुकाऊंगी. इस दौरान CM गुप्ता ने विपक्ष पर भी तंज कसा.

दिल्ली की बीजेपी सरकार ने करीब 1 लाख करोड़ रुपये का अपना पहला बजट पेश किया. ये पिछली सरकार के 76 हजार करोड़ के बजट से काफी ज्यादा है. वित्त मंत्रालय संभाल रही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सदन में करीब 80 मिनट बजट स्पीच दिया. ग्लोबल इन्वेस्टमेंट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा दिल्ली में पहली बार इसका आयोजन किया जाएगा. कोशिश रहेगी की हर दो साल में इसे करेंगे. फाइलों में योजनाएं नहीं अटकेंगी, जमीन पर उद्योग फूले-फलेंगे.
इसके अलावा, सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार की नीतियों के कारण दिल्ली के लोग परेशान हैं. पिछली सरकार ने यहां की अर्थव्यवस्था को दीमक की तरह खोखला कर दिया. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, ‘ यकीन हो तो रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी दिया जलता है. इस बार का बजट ऐतिहासिक है. एक लाख करोड़ रुपए का बजट है. ” उन्होंने एक और शायरी से आप पर तंज कसा. रेखा गुप्ता ने कहा, कुछ देर की खामोशी है, फिर शोर आएगा, तुम्हारा सिर्फ वक्त आया था, हमारा दौर आएगा.
भारत ने कश्मीर पर पाकिस्तान को अंतिम चेतावनी दीः कहा- ‘PoK खाली करो नहीं तो हम…’, जानिए और क्या कहा
मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा- हमारी सरकार नई औद्योगिक नीति लेकर आएगी. इससे औद्योगिक मुद्दों का समाधान होगा. एक नई वेयर हाउसिंग पॉलिसी को नया रूप दिया जा रहा है. ये हमारी सरकार लेकर आएगी. सिंगल विंडो सिस्टम लाया जाएगा. डीडीए के साथ बात करके लीड वाली इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी को फ्री होल्ड करने का काम करेंगे.
दिल्ली को देश का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बनाएंगे
सीएम ने कहा- दिल्ली कभी व्यापार, संस्कृति और औद्योगिक गतिविधियों का केंद्र थी. आज कुप्रबंधन की शिकार है. कोई अफसर जाकर व्यापारी को धमका देता है. अब हमने संकल्प लिया है कि देश का सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र बनाएंगे. हम नवाचार, औद्योगिक क्रांति की नींव रख रहे हैं. ये बजट नीतियों की घोषणा नहीं है, व्यापारियों, स्टार्टअप को सुविधाएं देने का रोड मैप है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक