दिल्ली का बजट सत्र 24 मार्च से आरंभ होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, उपराज्यपाल के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण के बाद 25 मार्च को दिल्ली का बजट प्रस्तुत किया जा सकता है. इस बार विधानसभा में प्रश्नकाल भी आयोजित किया जाएगा, जिससे विधायक लंबे समय बाद प्रभारी मंत्रियों से प्रश्न पूछ सकेंगे. प्रश्नकाल का आयोजन आखिरी बार 2022 में हुआ था.

CM रेखा गुप्ता ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर, दिल्ली की आर्थिक प्रगति से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा  

दिल्ली में भाजपा की नई सरकार वर्तमान में बजट तैयार करने में व्यस्त है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विभिन्न विभागों के साथ रोजाना 2-3 बैठकें कर रही हैं. बजट का प्रस्तुतीकरण स्वयं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता करेंगी, क्योंकि वित्त विभाग की जिम्मेदारी उन्होंने अपने पास रखी है. इस बार का दिल्ली बजट विशेष होगा, क्योंकि नई सरकार को पहले से चल रही मुफ्त योजनाओं के साथ महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए भी बजट का प्रावधान करना होगा.

बजट सत्र के दौरान सदस्य प्राइवेट मेंबर विधेयक सदन में प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने मुद्दे की जानकारी 13 मार्च को दोपहर 3 बजे तक विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय में देनी होगी. प्राइवेट मेंबर बिल पर 28 मार्च को, अर्थात् सदन के अंतिम दिन, चर्चा की जाएगी.

दिल्ली में AAP की हार के बाद आतिशी ने कहा, पार्टी के लोग अपनी अच्छी नौकरियां छोड़कर आए थे, हम तो वापस अपनी नौकरियों में चले जाएंगे…

CTI ने सुझावों का पत्र सौंपा

दिल्ली के बजट में शामिल करने के लिए सोमवार को चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को 11 सुझावों का एक पत्र प्रस्तुत किया. व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और दिल्ली के 700 बाजारों तथा 56 औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए बजट में विशेष प्रावधान की मांग की. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने बजट के लिए व्यापारियों से सुझाव मांगे थे, जिसके आधार पर उन्होंने विभिन्न बाजारों के व्यापारिक संगठनों के साथ बैठकें कर यह सुझाव पत्र तैयार किया.