स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच मुकाबला खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एक अहम मुकाबले में 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया, आरसीबी की टीम जो कि कोहली की कप्तानी वाली टीम है, 153 रन का टारगेट सेट किया था, इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे पोजिशन पर पहुंची चुकी है, इसके साथ ही अब दिल्ली कैपिटल्स के पास फाइनल मैच में पहुंचने के लिए दो मौके रहेंगे। हलांकि आरसीबी की टीम ने भी प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, आरसीबी की टीम ने अपना रनरेट मेंटेन रखने में कामयाब रही। दिल्ली कैपिटल्स औल रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच मुकाबला खेला गया, जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
आरसीबी की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए, आरसीबी की ओर से युवा पडिकल ने जरूर अर्धशतकीय पारी खेली, 41 गेंद में 50 रन बनाए, पारी में 5 चौके लगाए लेकिन कप्तान कोहली 24 गेंद में 29 रन ही बना सके, पारी में 2 चौका और 1 सिक्सर लगाया, फिलिपे 12 रन बनाकर आउट हुए,
एबी डिविलियर्स लय में अच्छे नजर आ रहे थे, 21 गेंद में 35 रन बना भी चुके थे, पारी में 1 चौका और 2 सिक्सर भी लगा चुके थे, लेकिन थोड़ी अनलकी रहे और रन आउट हो गए, क्रिस मोरिस का खाता भी नहीं खुला, शिवम दुबे ने 11 गेंद में 17 रन बनाए, पारी में 2 चौका और 1 सिक्सर लगाया। और इस तरह से रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 153 रन का टारगेट सेट किया।
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की बात करें तो नॉर्खिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, 2 विकेट कैगिसो रबादा ने भी झटके, एक विकेट आर अश्विन को मिला।
दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की बात करें तो शिखर धवन ने 41 गेंद में 53 रनकी पारी खेली, पारी में 6 चौके लगाए, धवन के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए पृथ्वी शॉ उतरे जहां पृथ्वी 6 गेंद में 9 रन ही बना सके, शिखर धवन और अजिंक्या रहाणे के बीच अच्छी साझेदारी हुई, अजिंक्या रहाणे ने भी 46 गेंद में 60 रन की पारी खेली, पारी में 5 चौका और 1 सिक्सर लगाया, कप्तान श्रेयस अय्यर 9 गेंद में 7 रन ही बना सके,
आरसीबी के गेंदबाजों में 2 विकेट शहबाज नदीम ने निकाले, इसके अलावा मोहम्मद शिराज और वाशिंगटन सुंदर ने भी 1-1 विकेट हासिल किए।