स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की मेडिकल टीम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने नेट्स में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. पंत पिछले वर्ष कार दुर्घटना (Rishabh Pant Car Accident) के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. पिछले कुछ महीने से पंत अपनी हेल्थ को लेकर वीडियो के जरिए अपडेट दे रहे थे. इन वीडियो में वह तेजी से फिट होते दिख रहे थे. लेकिन इसी के बीच उनके प्रशंसकों के लिए बुरी खबर सामने आई है. उनके साथी क्रिकेटर और भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने पंत की हेल्थ (Rishabh Pant Health Update) को लेकर बड़ी अपडेट दी है.
बता दें कि, स्टार विकेटकीपक बल्लेबाज पंत पिछले वर्ष दिसंबर में दिल्ली से अपने घर रुड़की जाते समय कार हादसे का शिकार हो गए थे. अब उनके साथी क्रिकेटर ईशांत ने उनकी हेल्थ को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने एक बातचीत के दौरान कहा कि पंत शायद अगले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में भी खेलते हुए न दिखें. ईशांत के इस अपडेट से पंत के प्रशंसकों में थोड़ी निराशा फैल गई होगी.
गौरतलब है कि, बीसीसीआई ने इससे पहले ही पुष्टि की थी कि पंत की हेल्थ में काफी हद तक सुधार आ गया है. इसके साथ ही उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. वहीं ईशांत की माने तो पंत को पूरी तरह से ठीक होने में अभी और समय लगेगा जिससे वह आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. उन्होंने अभी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग शुरु कर दी है, लेकिन इसके बाद उन्हें मुड़ना और भागना भी हैं. ऐसी काफी चीजें हैं, जिसमें उन्हें काफी समय लग सकता हैं. पंत इस समय बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें