भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. देशभर में आजादी का यह पर्व उत्साह और गौरव के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में सीएम ने ध्वजारोहण किया. इससे पहले दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को नमन किया.

सीएम ने कहा कि राष्ट्रभक्तों के साहस, त्याग एवं बलिदान के फलस्वरूप ही 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आज़ाद हुआ. सीएम ने कहा कि आज हम जो खुली हवा में सांस ले रहे हैं, वह उन्हीं अमर वीरों की देन है. यह राष्ट्र सदैव उनकी ऋणी रहेगा.

दिल्ली में आवारा कुत्तों को लेकर MCD ने उठाया बड़ा कदम, 12 जोन में बनेंगे शेल्टर, हेल्पलाइन नंबर भी शुरू करेगी

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने प्रथम स्वतंत्रता दिवस भाषण में यमुना को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया. सीएम ने कहा कि उनकी सरकार पहले दिन से ही यमुना को साफ करने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार देश में सर्वोत्तम बुनियादी ढांचा तैयार करेगी. दिल्ली सरकार शहर के प्रत्येक झुग्गी निवासी को पक्का मकान उपलब्ध कराएगी. हम दिल्ली में जरूरतमंदों के लिए पांच रुपये में भोजन उपलब्ध कराने के लिए अटल कैंटीन खोलने जा रहे हैं.