Another promise from Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) से पहले पूर्व सीएम व आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक और बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने इस बार धोबी समाज (Dhobi Samaj) के लिए घोषणा की है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता ने कहा कि मैं दिल्ली में धोबी समाज की मांगों को स्वीकार करता हूं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल बड़े बड़े वादे और दावे कर रही है। इस बीच पूर्व सीएम व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवान ने एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने धोबी समाज कल्याण बोर्ड (Dhobi Social Welfare Board) बनाने का वादा किया है। केजरीवाल ने धोबी समाज के लिए ऐलान करते हुए कहा कि मैं धोबी समाज की मांगों को स्वीकार करता हूं। यह बोर्ड समाज की प्रगति और उन्नति के लिए काम करेगा। समाज के लोगों के कार्य स्थलों का नियमितीकरण, लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो किरायेदारों को भी देंगे मुफ्त बिजली-पानी

किराएदार को मुफ्त बिजली पानी, छात्रों को फ्री बस यात्रा

केजरीवाल ने आगे कहा कि धोबी समाज के लोगों को बिजली-पानी घरेलू दरों पर दिया जाएगा। धोबी समाज के लिए बनाए जाने वाला बोर्ड समुदाय के छात्रों के लिए उचित छात्रवृत्ति की स्कीम तैयार करेगा। आपको बता दें कि पूर्व सीएम अरविंद ने इससे पहले किराएदारों को बिजली और पानी मुफ्त देने, दिल्ली में स्कूल-कॉलेज के छात्रों को मुफ्त बस यात्रा की घोषणा की थी। वहीं दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट्स को 50 प्रतिशत छूट देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का हिस्सा है। ऐसे में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों इससे होने वाला खर्चा वहन करें। छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी छूट मिले।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में छात्रों को फ्री बस की मिलेगी सुविधा: चुनाव से पहले AAP का बड़ा ऐलान, केजरीवाल ने बीजेपी पर पूर्वांचल विरोधी का लगाया आरोप

दिल्ली में चुनाव से पहले सियासी दलों की ओर से कई वादे किये जा रहे हैं। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए मुफ्त में पानी बिजली फ्री बस यात्रा जैसी कई बड़ी घोषणाएं कर रहे है। अब देखना होगा कि दिल्ली के वोटर्स किस पार्टी के वादों पर अपनी मुहर लगाते है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे।