Arvind Kejriwal Controversy Statement: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) में ‘रायामण’ (Ramayana) पर ‘महाभारत’ (Mahabharat) शुरू हो गई। पूर्व सीएम व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भगवान राम का जिक्र करते हुए ऐसी बात कह दी कि बीजेपी (BJP) अक्रामक हो गई। भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को चुनावी हिंदू बता दिया। इतना ही नहीं आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने भी सवाल उठाए हैं। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रचार अभियान तेज कर दिया है। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी कैंपेन शुरू कर दिया है। इस बीच एक जनसभा में अरविंद केजरीवाल ने सीता हरण का वाकया सुनाते हुए कहा कि रावण ने सोने के हिरण का रूप ले लिया था। इस पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है।
ये भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra Part 2: KG से PG तक फ्री शिक्षा, एस्पिरेंट्स को 15 हजार, दलित छात्रों के लिए स्टाइपेंड योजना, दिल्ली में BJP ने खोला वादों का पिटारा, जानें और क्या-क्या मिलेगा
केजरीवाल ने दिया था ये बयान
दरअसल, दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने एक चुनावी सभा में कहा कि ‘एक दिन रामचंद्र खाने का इंतजाम करने जंगल में गए। माता सीता को अपनी झोपड़ी में छोड़ गए। उन्होंने लक्ष्मण को कहा कि तू सीता मईया की रक्षा करेगा। इतने में रावण आया सोने का हिरन बन कर आया। सीता मईया ने लक्ष्मण को कहा कि मुझे यह हिरण चाहिए। लक्ष्मण ने श्रीराम की बात का हवाला देकर जाने से मना किया। भगवान राम कह कर गए हैं कि मुझे आपकी रक्षा करनी है। सीता ने कहा नहीं मैं तेरे को आदेश देती हूं कि तू जा और हिरण को पकड़ कर ला। लक्ष्मण के पास चारा नहीं था। लक्ष्मण चला गया और रावण अपना वेष बदल कर सीता मईया का हरण कर चला गया।’
ये भी पढ़ें: दिल्ली की पटेल नगर पर दलबदलू नेताओं के बीच मुकाबला, यहां सबसे कम प्रत्याशी चुनावी मैदान में, BJP ने एक तो कांग्रेस ने 3 बार जमाया कब्जा, क्या AAP लगा पाएगी चौका ?
बीजेपी ने बताया चुनावी हिंदू
इस भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पलटवार किया हैं। बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta) ने कहा कि चुनावों में मंदिर-मंदिर जाने का ढोंग करने वाले फर्जीवाल का रामायण पर अजब-गजब ज्ञान सुनिए… ‘श्री रामचंद्र जब वन में खाना ढूंढने गए तब रावण सोने का हिरण बनकर आया और माता सीता का हरण करके ले गया.. शर्म आनी चाहिए केजरीवाल जी, इस तरह सनातन का मखौल उड़ाते हुए। एक तरफ आप दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा मॉडल का ढोल पीटते हैं और दूसरी तरफ आपको रामायण का ही ज्ञान नहीं।
ये भी पढ़ें: ‘आम खाओ गुठली मत गिनो’, केजरीवाल ने कहा- लोग पूछ रहे पैसा कहां से आएगा ? मैं बनिया का बेटा हूं, जादूगर हूं…
AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने भी उठाए सवाल
वहीं दिल्ली से आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर निशाना साधा हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स हैंडल पर लिखा- “श्री राम वन में जब खाना ढूँढने गये तो रावण सोने का हिरण बनकर आया” – ये कौनसी रामायण में लिखा है अरविंद केजरीवाल जी? रामायण में तो राक्षस मारीच रावण के साथ आया था और उसने सोने के हिरण का रूप लिया था। सीता माता ने लक्ष्मण जी से नहीं, श्री राम से सोने का हिरण लाने के लिए कहा था। आप चुनाव आते ही हिंदू बन जाते हैं, आज आपसे रट्टा लगाने में थोड़ी गलती हो गई।
AAP का पलटवार, कहा- जैसे वे खुद रावण के वंशज
वहीं दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर पलटवार किया है। मनीष ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा- ‘कल केजरीवाल जी ने एक जनसभा में रावण से जुड़ी एक टिप्पणी की, और पूरी बीजेपी तुरंत रावण के बचाव में कूद पड़ी, जैसे वे खुद रावण के वंशज हों। इनकी राजनीति इतनी नीचे गिर चुकी है कि अब यह रावण जैसे प्रतीक का सहारा लेकर अपनी झूठी बयानबाजी को सही ठहराने में जुट गए हैं। मैं दिल्ली की जनता से कहना चाहता हूं कि इनकी असली मंशा को पहचानें। ये चुनाव के बाद गरीबों, मजदूरों और झुग्गीवासियों के लिए रावण से भी बड़ा खतरा साबित होंगे। इनसे सतर्क रहना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इनका असली एजेंडा सिर्फ सत्ता हासिल करना है। ये झुग्गियां तुड़वाने और जनता की ज़मीनें कब्जाने की साजिश रच रहे हैं। इनके झूठे नाटकों से सावधान रहें और सही फैसला करें।’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक