Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Chunav) के लिए मतदान (Voting) शुरू हो चुका हैं। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोड डाले जाएंगे। राजधानी की 70 सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार है। इनमें 96 महिलाएं है। अगर आपका भी वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) खो गया है, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इन 12 डॉक्यूमेंट्स में से कोई एक कार्ड दिखाकर वोटिंग कर सकते है।

चुनाव आयोग (Election Commission) ने वोट डालने के लिए 12 ऐसे डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जारी की है, जिन्हें फोटो आइडेंटिटी कार्ड के तौर पर वोटिंग वाले दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे दिखाकर आप अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली की हॉट सीटें जिस पर टिकी सभी की नजर, कई दिग्गजों की साख दांव पर, जानें कहा किसके बीच है मुकाबला

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • फोटो सहित पेंशन डॉक्यूमेंट
  • श्रम मंत्रालय का हेल्थ बीमा स्मार्ट कार्ड
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस से जारी हुआ फोटो सहित पासबुक
  • सांसद/विधायक/MLC द्वारा जारी किया सरकारी फोटो पहचान पत्र
  • रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया का जारी किया नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर कार्ड
  • समाज कल्याण मंत्रालय से जारी किया यूनिक डिसेबिलिटी पहचान पत्र (UDID)
  • केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पब्लिक सेक्टर यूनिट/पब्लिक लिमिटेड कंपनी का एम्पलाई कार्ड

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे वोट, कुल 699 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 13 हजार 766 मतदान केंद्र बनाए गए है। राजधानी के 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर वोटर हैं। दिव्यांगों के लिए 733 पोलिंग सेंटर निर्धारित किए गए हैं। दिल्ली इलेक्शन में करीब 3000 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है। इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 19 हजार होमगार्ड और 35 हजार से ज्यादा दिल्ली पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।