Delhi Vidhan Sabha Chunav Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। इस बीच बीजेपी के पक्ष में पहला नतीजा सामने आया है। राजधानी की कस्तूरबा नगर सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है। यहां से बीजेपी के नीरज बसोया ने जीत हासिल की है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कस्तूरबा नगर से आम आदमी पार्टी ने रमेश पहलवान को चुनावी मैदान में उतारा। जबकि कांग्रेस ने अभिषेक दत्त को टिकट दिया। वहीं भाजपा ने नीरज बसोया को मौका दिया था। बीजेपी प्रत्याशी नीरज बसोया ने कस्तूरबा नगर में जीत दर्ज की है।

राजधानी चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आने का मौका मिला है। सबसे बड़ी बात ये रही की हर सीट पर भले ही लड़ाई भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच रही, लेकिन कस्तूरबा नगर सीट पर कांग्रेस ने इस ट्रेंड को तोड़ दिया। कांग्रेस कस्तूरबा नगर सीट पर दूसरे नंबर पर रही। जबकि यहां पर AAP को तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा है।

बीजेपी के नीरज बसोया को कुल 38067 वोट मिले है, जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के अभिषेक दत्त को 27019 मत प्राप्त हुए। वहीं आम आदमी के रमेश पहलवान को 18617 वोट मिला है। पिछली बार के विधानसभा चुनाव में कस्तूरबा नगर सीट से आम आदमी पार्टी के मदन लाल ने जीत दर्ज की थी। वे पिछले तीन बार से यहां से चुनाव जीत रहे थे, लेकिन इस बार AAP ने उनका टिकट काट कर रमेश पहलवान को मौका दिया था।