दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी है वे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, हालांकि उन्होंने बताया कि उनमें अभी इसके हल्के लक्षण हैं. केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि “मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया हूं. मुझमें इसके हल्के लक्षण हैं. मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है, जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट करें और अपना टेस्ट करवाएं.” हाल ही में केजरीवाल ने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए गोवा और पंजाब जैसे चुनावी राज्यों में कई दौरे किए हैं. पिछले साल अप्रैल में केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी संक्रमित हो गई थीं, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया था.

 

दिल्ली में CORONA BOMB: रविवार को मिले 4100 नए मरीज, ओमिक्रॉन के भी 351 मामले

 

देश में लगातार कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4099 नए मामले सामने आए, जबकि एक की मौत हुई है. इसी के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,58,220 हो गई है. कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 6.46 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले सात महीनों में सबसे ज्यादा है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में 18 मई को पॉजिटिविटी दर 6.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी. राजधानी में अब तक ओमिक्रॉन के 351 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

 

दिल्ली आपदा प्रबंध प्राधिकरण की बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली आपदा प्रबंध प्राधिकरण (डीडीएमए) की आज बैठक होगी. इसमें कोरोना के मौजूदा हालात की समीक्षा के साथ इससे निपटने के लिए आगे की कार्ययोजना तैयार होगी. अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) के मानकों पर इस वक्त दिल्ली रेड जोन में पहुंच गई है. नियमत: लॉकडाउन की स्थिति है, हालांकि, अभी ज्यादातर मामले गंभीर नहीं हैं. अस्पतालों में भी अभी बेड खाली हैं.

CORONA के येलो अलर्ट के बीच दिल्ली मेट्रो यात्रियों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए कर रहा संघर्ष

 

59 डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण को लेकर एक बार फिर दिल्ली के अस्पताल हॉट स्पॉट बनने लगे हैं. बीते कुछ दिन में ही एक के बाद एक पांच बड़े अस्पतालों में कई डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. सफदरजंग अस्पताल में 23, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में 15, आरएमएल में 11, एम्स के ट्रॉमा सेंटर में 6 और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के 4 रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. इन पांचों को मिलाकर दिल्ली में करीब 59 डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि इन अस्पतालों में करीब 80 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

 

2 जनवरी का आंकड़ा

बता दें कि दिल्ली में रविवार 2 जनवरी को कोरोना के 4 हजार 100 नए मामले दर्ज किए गए. साथ ही एक मरीज की जान भी गई. वहीं ओमिक्रॉन के मरीजों में भी दिल्ली दूसरे नंबर पर बना हुआ है. देश में ओमिक्रॉन के 1700 मरीज मिले, जिसमें से दिल्ली के 351 लोग हैं. गौरतलब है कि भारत में 24 घंटे में कोरोना के 33 हजार 750 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 10,846 लोग ठीक हुए और 123 मरीजों की मौत हुई है. फिलहाल देश में एक्टिव केस 1 लाख 45 हजार 582 हैं. अब तक 4 लाख 81 हजार 893 लोग कोरोना की वजह से काल की गाल में समा चुके हैं.

 

दिल्ली में दिनोंदिन कोरोना के बढ़ते मामले, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

  • 2 जनवरी- 4100 मरीज, एक पेशेंट की मौत
  • 1 जनवरी- 3,194 मरीज, एक पेशेंट की मौत
  • 31 दिसंबर- 1,796 मरीज, कोई मौत नहीं
  • 30 दिसंबर- 1,313 मरीज, कोई मौत नहीं
  • 29 दिसंबर- 923 मरीज, कोई मौत नहीं
  • 28 दिसंबर- 496 मरीज, एक की मौत
  • 27 दिसंबर- 331 मरीज, एक शख्स की मौत
  • 26 दिसंबर- 290 मरीज, एक पेशेंट की मौत
  • 25 दिसंबर- 249 मरीज, एक पेशेंट की मौत
  • 24 दिसंबर- 180 मरीज, कोई मौत नहीं
  • 23 दिसंबर- 118 मरीज, एक पेशेंट की मौत
  • 22 दिसंबर- 125 मरीज, कोई मौत नहीं
  • 21 दिसंबर- 102 मरीज, एक पेशेंट की मौत