चंडीगढ़। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ पहुंचे. वे दो दिवसीय दौरे पर पंजाब आए हैं. बता दें कि कुछ ही दिनों पहले वे कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे. अब जबकि वे कोरोना से ठीक हो गए हैं, तो वे पंजाब के दौरे पर हैं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद केजरीवाल ने कई मुद्दों पर बातचीत की. खासतौर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक से पंजाब के लोग दहशत में हैं. इससे पहले बेअदबी और लुधियाना में ब्लास्ट की घटना हो चुकी है, ऐसे में कांग्रेस की CM चरणजीत चन्नी सरकार लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को संभालने में पूरी तरह से नाकाम है.

Punjab Election 2022: CM चरणजीत सिंह चन्नी ने बढ़ाई पार्टी की मुश्किल, मुख्यमंत्री फेस घोषित करने का बनाया दबाव

 

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस और बादल परिवार का गठजोड़ चल रहा है, हालांकि चुनाव के बाद ये खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो पंजाब में खुशहाली लाएंगे. केजरीवाल यहां से मोहाली पहुंचे, जहां उनकी आप के कार्यकर्ताओं से मुलाकात होगी. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की पहले आंदोलन से जुड़े 22 किसान संगठनों के संयुक्त समाज मोर्चा से मिलकर चुनाव लड़ने की योजना थी. इसे लेकर बातचीत भी हुई, लेकिन अंतिम समय पर बात नहीं बन पाई. आप चाहती थी कि किसान पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ें, जिसके बाद किसान नेता बलबीर राजेवाल को सीएम चेहरा बनाया जा सकता था, हालांकि ऐसा संभव नहीं हो सका. अब आप और किसान नेता अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.

जनता चुनेगी अगला मुख्यमंत्री, पंजाब मॉडल लोगों का मॉडल है : नवजोत सिंह सिद्धू

 

AAP ने अब तक 109 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है

बता दें कि अब तक आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 9 लिस्ट निकाल चुकी है और 109 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. अब सिर्फ 8 सीटों पर प्रत्याशी उतारने बाकी हैं, जिनका एलान भी जल्द ही किया जाएगा. 14 फरवरी को पंजाब में एक चरण में चुनाव होने हैं, वहीं 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पंजाब विधानसभा में 117 सीटें हैं. आप सांसद भगवंत मान जो सीएम पद के लिए प्रबल दावेदार हैं, उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को नामांकन शुरू होने हैं, इससे पहले ही पंजाब में पार्टी CM चेहरे की घोषणा कर देगी. खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने या सीएम चेहरे के सवाल पर मान ने कहा कि पार्टी जो भी फैसला करेगी, वह उसे स्वीकार करेंगे.